क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जयप्रदा का मुलायम पर तंज, भीख मांगकर यूनिवर्सिटी नहीं सिर्फ छोटे कमरे बनते हैं

Google Oneindia News

लखनऊ। पूर्व सांसद और बीजेपी नेता जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि भीख मांग कर छोटे-छोटे कमरे तो बनाये जा सकते है लेकिन इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी नहीं, जो हजारों एकड़ में फैली हुई है। अगर ऐसे ही भीख मांग कर यूनिवर्सिटी बनायी जा सकती है, तो इस दुनिया में सभी लोग यूनिवर्सिटी बना देंगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अपने पुराने दोस्त आजम खां के समर्थन में मीडिया से रूबरू हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम ने भीख मांगकर, देश-विदेश से चंदा लेकर और अपनी सारी पूंजी लगाकर बहुत अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई है। लेकिन, महज दो बीघे जमीन के लिए उनपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जयप्रदा का मुलायम पर तंज, भीख मांगकर यूनिवर्सिटी नहीं सिर्फ छोटे कमरे बनते हैं

जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान यह समझते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई उनकी वजह से हो रही है, लेकिन सच यह है कि उन्होंने जैसे बोया है, वैसा ही काट रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि सपा सांसद ने जो गलतियां की हैं, उनकी सजा अब उन्हें मिल रही है। रामपुर से फरार आजम खान पर बीजेपी नेता जयाप्रदा ने कहा कि वो वापस आकर अपना सम्मान अब नहीं पा सकते। रामपुर में उप चुनाव लड़ने पर जयाप्रदा बोलीं कि अभी समय है। ये बड़े नेता तय करेंगे। उन्होंने कहां कि मैं एक कार्यकर्ता हूं। पार्टी जिसे उतरेगी में उसके लिए कार्य करूंगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बरसते हुए जयाप्रदा ने कहा सपा सरकार के जब आजम खान जयाप्रदा पर अत्याचार कर रहे थे तो आप मुझे बचाने नहीं आए क्योंकि मैं एक औरत हूं और हिन्दू हूं। उन्होंने कहा कि आज आजम साहब आपके गुरु हैं। उन्होंने दो टूक कहा, जो शख्स अपने पिता को पीछे छोड़ सकता है, वो अपने आजम को क्यों नहीं छोड़ सकता? जयाप्रदा ने कहा कि अखिलेश यादव आजम खान के लिए तो रामपुर आए लेकिन जब एआरटीओ ने मेरी लाल बत्ती मेरे ऑफिस में घुसकर उतारी थी तब उनको मेरा ध्यान नहीं आया था। जयाप्रदा ने कहा कि अखिलेश न्याय की बात कर रहे है लेकिन जब वह रामपुर आए थे तो पीड़ित परिवारों से भी उनको मिलना चाहिए था, जिनकी जमीने आजम खां ने हड़पी हैं।

Comments
English summary
BJP Leader Jayaprada target Mulayam Singh Yadav over his statement on Jauhar University.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X