क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चों को पढ़ाने गईं जया प्रदा खुद नहीं लिख पाईं अंग्रेजी में 'Country', हुईं जमकर ट्रोल

Google Oneindia News

लखनऊ। बीते 1 जुलाई को उत्तर प्रदेश के रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो रामपुर के स्कूल में बच्चों को पढ़ाती नजर आ रही थीं, जिसके लिए उनकी खासकर के सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी लेकिन अब वो ही वीडियो उनकी आलोचना का कारण बन गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी उड़ रहा है और वो लोगों की आलोचनाओं का शिकार भी हो रही हैं।

जया प्रदा को नहीं आती 'Country' की स्पेलिंग

जया प्रदा को नहीं आती 'Country' की स्पेलिंग

दरअसल जया प्रदा ने बच्चों को पढ़ाया तो जरूर लेकिन इस दौरान बच्चों को पढ़ाते हुए वो एक गलती कर बैंठीं, उन्होंने व्हाइट बोर्ड पर India is my 'Contry' लिखा, जबकि इसकी सही स्पेलिंग 'Country' है, जिसकी वजह लोग इस वक्त जया प्रदा को ट्रोल कर रहे हैं।

यह पढ़ें: कब, कहां, कैसे और किससे शादी करने वाले हैं सलमान, जानिए यहांयह पढ़ें: कब, कहां, कैसे और किससे शादी करने वाले हैं सलमान, जानिए यहां

जया प्रदा का उड़ा मजाक

जया प्रदा का उड़ा मजाक

आपको बता दें कि जया प्रदा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 'स्कूल चलो अभियान' के तहत रामपुर के सरकारी स्कूल में पहुंची थीं, इसी दौरान उन्होंने एक क्लास में बच्चों को अंग्रेजी भी पढ़ाई, उनके पढ़ाने का वो ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वीडियो में वे बच्चों से कहती नजर आ रही हैं, कि अब यह इंग्लिश का टाइम है, जया प्रदा पहले तो छात्रों से केला और सेब जैसे फलों की स्पेलिंग पूछती हैं और उसके बाद वो व्हाइट बोर्ड पर लिखती हैं, India is my contry.

यह पढ़ें: दारू पार्टी में तमंचे पर डिस्को करते नजर आए BJP विधायक 'राणा जी', Video हुआ वायरलयह पढ़ें: दारू पार्टी में तमंचे पर डिस्को करते नजर आए BJP विधायक 'राणा जी', Video हुआ वायरल

टीचर ने भी कुछ नहीं किया

टीचर ने भी कुछ नहीं किया

खास बात ये है कि जया जब क्लास ले रही थीं तो वहां स्कूली टीचर भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी बोर्ड पर लिखी स्पेलिंग को सही करने के बारे में नहीं सोचा, फिलहाल यूजर्स को मौका मिल गया है जया प्रदा की हंसी उड़ाने का और निशाना साधने का।

'चुनाव हारे हैं हौसला नहीं'

'चुनाव हारे हैं हौसला नहीं'

गौरतलब है कि पूर्व सांसद जयाप्रदा ने 09 जुलाई की रात टांडा में चार करोड़ से बने बारात घर का उद्घाटन किया, इस दौरान उन्होंने रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान और अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यहां के विकास के बारे में किसी नेता ने नहीं सोचा, हम चुनाव जरूर हारे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारे हैं, सपा नेता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस इंसान को अपने वोट दिया है, वो राज्य सरकार में कई साल मंत्री बने रहे, मंत्री सिर्फ शहर के लिए नहीं होता, पूरे जिले के लिए होता है लेकिन वो यहां एक नया पुल नहीं बनवा पाएं और जो पुल बना था, वो भी तोड़वा दिया।

यह पढ़ें: गौतम ने लिया गंभीर फैसला, अपनी सैलरी से करवाएंगे श्मशान-घाटों की मरम्मत यह पढ़ें: गौतम ने लिया गंभीर फैसला, अपनी सैलरी से करवाएंगे श्मशान-घाटों की मरम्मत

देखें वीडियो

Comments
English summary
BJP leader Jaya Prada visited a government school in Rampur where she taught them English and Hindi. In a video showing her teaching the students, she could be seen writing 'India is my contry' on the board, instead of 'country'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X