क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉडीगार्ड हासिल करने के लिए भाजपा नेता ने सुपारी देकर खुद पर कराया हमला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड में भाजपा नेता ने बॉडीगार्ड हासिल करने के लिए ऐसा कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। रांजी के बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उरांव पिछले काफी समय से बॉडीगार्ड दिए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें गार्ड नहीं दिया गया तो आरोप है कि उन्होंने खुद पर ही गोली चलवा ली है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद भाजपा नेता का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अपनी जांच में कहा है कि भाजपा नेता ने खुद ही अपने उपर गोली चलवाई है।

षड़यंत्र बताया था

षड़यंत्र बताया था

पुलिस ने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष राजेश ने बॉडीगार्ड हासिल करने के लिए खुद पर अपराधियों से गोली चलवा ली, जिसके बाद मामले की जांच की गई और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया का राजेश ने खुद पर इनके द्वारा हमला करवाया था। आपको बता दें कि 31 मई को राजेश पर फायरिंग का मामला सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ में हुआ खुलासा

राजेश पर फायरिंग के बाद प्रशासन ने उन्हें बॉडीगार्ड मुहैया करा दिया था। गौरतलब है कि राजेश उरांव भाजपा के टिकट पर नगर पंचायत अध्यक्ष बने हैं, जिनपर 31 मई को हमला किया गया था। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। पुलिस जांच में राजेश ने पुलिस का काफी सहयोग किया, जिसकेबाद जिन दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उन्होंने पूछताछ के दौरान राजेश के बारे में यह सनसनीखेज खुलासा किया है।

अपराधी गिरफ्तार

अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि राजेश उरांव ने उन्हे हमला करने के लिए एक लाख रुपए दिए थे, उन्हें यह पैसा बुंडू बस स्टैंड के ठेकेदार सूरज ने दिया था। पुलिस ने अपनी जांच में कहा है कि जब लालपुर में चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइक सवाल वहां से पुलिस को देखते ही भागने लगे तो उन्हें खदेड़कर पकड़ा गया, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार बरामद किया गया था। अपराधियों के पास एक साइलेंसर लगी पिस्टल बरामद की गई थी।

Comments
English summary
BJP leader attacked on himself to get bodyguard in Ranchi exposes police. He was attacked on 31 May.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X