क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जब दो बच्चों के सवाल पर बहस बीच में छोड़कर भागे गिरिराज सिंह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार में केंद्रीय पशुपालन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह पिछले कुछ समय से लगातार जनसंख्या के मुद्दे को उठाते नजर आ रहे हैं। वह लगातार देश में बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण लगाने के लिए कानून बनाने की वकालत रहे हैं। शनिवार को एक हिंदी न्यूज चैनल पर जब उनसे जनसंख्या को लेकर तीखे सवाल किए गए तो वह भड़क गए और इंटरव्यू बीच में ही छोड़कर चले गए।

सवाल सुन इंटरव्यू छोड़कर चले गए गिरिराज सिंह

सवाल सुन इंटरव्यू छोड़कर चले गए गिरिराज सिंह

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार शाम मुरादाबाद में कहा था कि संघ का अगला एजेंडा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर देशभर में आंदोलन करना है। हम हमेशा से दो बच्चों के समर्थन में रहे हैं। जब इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से एक न्यूज चैनल ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, इस मामले को धर्म के चश्मे से ना देखा जाए और देश के विकास के लिए ये कानून जरूरी है। जनसंख्या पर चीन जैसे कड़े कानून लाए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने जनसंख्या कानून तोड़ने वाले का वोट अधिकार भी छीनने की मांग की है।

एंकर ने पूछा था ये सवाल

इस पर जब न्यूज एंकर ने कहा कि, दक्षिण भारत के केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में महिलाओं की प्रजनन दर उत्तर भारतीय राज्यों की तुलना में काफी कम है। इन राज्यों में प्रजनन दर लगभग डेढ़ फीसदी है। जबकि काउ बेल्ट यानि उत्तर भारत के राज्यों खासकर यूपी-बिहार में प्रजनन दर सबसे अधिक है। जहां बीजेपी सत्ता में हैं। बिहार में बीजेपी काफी समय से है। फिर बिहार में कानून को सरकार क्यों लागू नहीं करवा पाई?

बीच में ही इंटरव्यू छोड़कर चले गए गिरिराज

बीच में ही इंटरव्यू छोड़कर चले गए गिरिराज

एंकर का यह सावल सुनकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क गए। उन्होंने एंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आप पर बीजेपी का भूत सवार हो गया है। इस पर एंकर ने कहा कि, क्या बीजेपी से सवाल नहीं पूछ सकते हैं। इस पर गिरिराज सिंह ने भड़के हुए कहा कि, लगता है आपकी जुबान में विपक्ष की जुबान घुस गई है। इसके बाद गिरिराज ने भड़के हुए चैनल की इयरपीस को निकल दिया और बीच में ही इंटरव्यू छोड़कर चले गए।

दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार का एक्सीडेंट, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसादिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार का एक्सीडेंट, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

Comments
English summary
bjp leader Giriraj Singh ran away from debate on question of population control
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X