क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा ने शुरू की 'दिल्ली बचाओ परिवर्तन यात्रा', तिवारी के निशाने पर केजरीवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार से राजधानी दिल्ली में 'दिल्ली बचाओ' परिवर्तन यात्रा शुरू की है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ये यात्रा शुरू की। भाजपा नेता दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार और सीएम अरविंद केजरीवील पर अपनी इस यात्रा में निशाना साध रहे हैं। यात्रा को भाजपा की अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

भाजपा नेता दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार और सीएम अरविंद केजरीवील पर अपनी इस यात्रा में निशाना साध रहे हैं

मनोज तिवारी ने कहा है कि परिवर्तन यात्रा का संदेश और उद्देश्य केजरीवाल सरकार को नींद से जगाना, उन्हें दिल्ली की जनता से किए वादे याद दिलाना और आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से हटाकर दिल्ली में भाजपा की सरकार लाना है। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में वह परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी।

मनोज तिवारी ने यात्रा के पहले दिन भलस्वा डेरी के पास रामलीला मैदान में जनसभा को भी संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि 2015 में जब विधानसभा चुनाव था तो अरविंद केजरीवाल ने वादों की झड़ी लगा दी थी लेकिन जमीन पर काम नहीं हुआ। इतना ही नहीं केजरीवाल केंद्र सरकार की योजनाएं लागू नहीं होने दे रहे हैं। आयुष्मान योजना में गरीबों को 5 लाख तक इलाज का खर्च दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली में लागू नहीं होने दिया।

तिवारी ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया लेकिन केजरीवाल सरकार क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है। जनता जानती है कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जानबूझकर रोक रखा है। झुग्गी की जगह पक्के मकान देने का वादा केजरीवाल ने भी दिल्ली की जनता से किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।

सिपाही ने मांगी रिश्वत तो आवाज आई, एसएसपी बोल रहा हूं, रिकॉर्डिंग वायरलसिपाही ने मांगी रिश्वत तो आवाज आई, एसएसपी बोल रहा हूं, रिकॉर्डिंग वायरल

Comments
English summary
BJP launches Delhi Bachao Parivartan Yatra against aap govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X