क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी, 10-11 अगस्त को राज्यसभा में रहना होगा मौजूद

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 09 अगस्त: संसद का मॉनसून सत्र जारी है। ऐसे में सेशन के आखिरी सप्ताह के पहले दिन भी पेगासस मुद्दे पर सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। इस बीच कई विधेयक को मंजूरी दी गई। दूसरी तरफ पेगासस रिपोर्ट, कृषि कानून सहित कई मुद्दों पर विपक्ष के नेताओं का हंगामा सदन में बरकरार है। सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही चार बार स्थगित होने के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इधर, बीजेपी ने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

 Rajya Sabha

बीजेपी ने राज्यसभा में अपनी पार्टी के सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर उन्हें 10 अगस्त और 11 अगस्त को सदन में मौजूद रहने को कहा है। वहीं सदन की कार्यवाही से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि जो बिल लंबित हैं, हम उन्हें पास करना चाहते हैं। हम आज भी उनसे (विपक्ष) बात करने की कोशिश करेंगे कि आप चर्चा में हिस्सा लें।

वहीं सत्र से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी कहा कि अगर पेगासस मुद्दे पर सांसद कागज हाथ से छीनकर नहीं फाड़ते तो यह स्थिति नहीं आती। इसके लिए वह सांसद निलंबित भी हुए। इतना गलत आचरण करने पर भी अगर कोई माफी नहीं मांगता है तो इससे पता चलता है कि कौन सदन चलाना चाहता है और कौन नहीं।

लोकसभा में ओबीसी संशोधन बिल पेश, राज्यसभा में भी कांग्रेस का समर्थनलोकसभा में ओबीसी संशोधन बिल पेश, राज्यसभा में भी कांग्रेस का समर्थन

इधर, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए इस सरकार ने जोर और जबर से ऐसे कानून पारित करवाने की कोशिश की है और करवाए हैं, जिनका भारत के भविष्य पर बहुत दूरगामी परिणाम पड़ेगा। सरकार का ये ही रवैया रहा तो लोगों के पास सड़क पर निकलकर विरोध करने के सिवा कोई चारी नहीं रहेगा।

English summary
BJP issues whip to Rajya Sabha MPs to be present in the House on August 10 and August 11
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X