क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा ने विज्ञापन में केजरीवाल के गोत्र पर बोला हमला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों का अपने विरोधियों पर निजी हमला लगातार जारी है। हाल ही में भाजपा के एक विज्ञापन में अन्ना हजारे की तस्वीर पर माला पहनायी गयी थी। अपने नये विज्ञापन में भाजपा ने केजरीवाल के गोत्र पर हमला बोला है। वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर दो घंटे में विज्ञापन वापस नहीं लिया गया तो इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।

bjp poster

विज्ञापन में लिखा है कि हे आंदोलनकारी देश के करोड़ों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हैं। इस पर गर्व करते हैं और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें भी व्यवधान डालने को तैयार था। अब देखिए इस साल कैसे पलटी खाई, गणतंत्र दिवस पर वीआईपी पास की आस लगाई। पास न मिला तो अपनी खिन्नता भी न छुपा सके, अरे भाई तय कर लो एक बार, आम आदमी हो या वीआईपी? या आम आदमी के वेश में खास आदमी?

वहीं इस विज्ञापन में केजरीवाल के धरने को लेकर एक कार्टून वाला विज्ञापन छपा है। इस विज्ञापन में केजरीवाल को टोपी और मफलर पहने राजपथ पर परेड के बीच खड़ा दिखाया गया है। आसमान में फ्लाईपास्ट करते एयरक्राफ्ट, परेड करते जवानों के बीच मफलर पहने और झाड़ू लिए हाथ में एक व्यक्ति उल्टी तरफ से खड़ा दिखाया गया है।

इस विज्ञापन में एक तरफ लिखा है मेरी ना सुनी तो 26 जनवरी का प्रोग्राम भी बिगाड़ जाऊंगा। वहीं दूसरी तरफ लिखा है और एक साल बाद वीआईपी पास की गुहार भी लगाऊंगा। पहले तो संवैधानिक पद पर होते हुए मुख्यमंत्री महोदय धरने पर जा बैठे। जोश-जोश में होश खो कर बोले..हैं.हम अनार्किस्ट हैं, अराजकता में हमारा विश्वास है। फिर बोले, हमारी मांगे न मानी तो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उपद्रव करेंगे, यह खास लोगों का आयोजन है।

Comments
English summary
Bjp hits again on Arvind Kejriwal through an add in news paper, BJP calls Kejriwal anarchist again in its add.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X