क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सांसद-विधायकों के सचिवों को बीजेपी का फरमान, मीडिया से बनाकर चलो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने देश भर के सभी पार्टी सांसदों और विधायकों के निजी कर्मचारियों से कहा है कि वो अपने कार्यालय में पत्रकारों के साथ गपशप ना करें, बल्कि उनसे बनाकर चलें। इसके अलावा एक टैब रखें और अपने सांसद और विधायक के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखें। साथ-साथ उन नए फॉलोअर्स का डेटाबेस तैयार करें जो बीजेपी की विचारधारा को समझते हैं और दर्शन को समझते हैं। बता दें कि चुनाव नजदीक आते देख बीजेपी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रही है।

बीजेपी ने जारी की 65 पन्नों की गाइडलाइन

बीजेपी ने जारी की 65 पन्नों की गाइडलाइन

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने सांसदों और विधायकों के निजी कर्मचारियों को 65 पन्नों की एक गाइडलाइन बुक जारी की है जिसमें टूर ऑर्गनाइट करने, चुनावी क्षेत्रों के काम, सांसदों और विधायकों के फंड का इस्तेमाल, पर्सनल डेवलपमेंट पर काम करने आदि के तरीके बताए गए हैं। इसके साथ-साथ बीजेपी की इस गाइडलाइन बुक में पार्टी की विचारधारा, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ आर्थिक नीतियों के बारे में भी जानकारी दी गई है।

गाइडलाइन में मीडिया मैनेजमेंट के लिए अलग से अध्याय

गाइडलाइन में मीडिया मैनेजमेंट के लिए अलग से अध्याय

बीजेपी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में निजी सचिवों और सहायकों को मीडिया मैनेजमेंट कैसे किया जाए इस बात के लिए अलग से अध्याय जोड़ा गया है। जिसमें कहा गया है कि ये तय करना आपका काम है कि मीडिया में उनके ऑफिस की छवि अच्छी बने। क्योंकि आपका सीनियर हर समय मीडिया के सवाल का जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा इसलिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। आप ही उनका चेहरा है और आप मीडिया के बीच एक पुल हैं। इसके साथ-साथ निजी कर्मचारियों और सचिवों को कहा गया है कि वो मीडिया के साथ जब भी मिलें तो आदर के साथ मिलें।

सबसे आखिरी में चेतावनी

सबसे आखिरी में चेतावनी

बीजेपी की ओर से जारी की गई इस गाइडलाइन बुक के सबसे आखिरी में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यह याद रखें कि बीजेपी बाकि पार्टियों की तरह नहीं है। पार्टी की एक विचारधारा है। एक काडर बेस है। काम करने का तरीका है और देश को सुनहरे भविष्य की ओर से ले जाने की योजना है। इसलिए आपके काम में दिखना चाहिए की हम एक अलग पार्टी हैं।

यह भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर के फोटो गूगल से डाउनलोड किए थे? जानिए तस्वीरों का पूरा सच

Comments
English summary
BJP issued a guidelines for staff of MP and MLA, says maintain good relationship with media, keep eye on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X