क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती बोलीं- नाकामी छुपाने के लिए जनता का ध्‍यान भटका रहीं बीजेपी की सरकारें

Google Oneindia News

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ के 9 माल एवेन्‍यू स्थित बंगले में शिफ्ट हो गई हैं। नए घर में प्रवेश के बाद पहली प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए मायावती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि बीजेपी की राज्‍य सरकारें और केंद्र सरकार नाकामियों को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर जनता का ध्‍यान भटकाने का प्रयास कर रही हैं। मायावती ने कहा कि बीजेपी अटलजी की मौत को चुनाव में भुनाने का प्रयास कर रही है।

नाकामी छुपाने के लिए जनता का ध्‍यान भटका रही बीजेपी

मायावती ने कहा कि अटलजी के जीवित रहते तो बीजेपी ने कभी उनके पदचिन्‍हों पर चलने का प्रयास किया और अब उनके निधन के बाद पार्टी उनका नाम पर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। उन्‍होंने बीजेपी पर ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के साथ भेदभाव के भी आरोप लगाए। मायाती ने कहा कि केंद्र सरकार रिक्‍त पड़े बड़े पदों पर भर्तियां नहीं कर रही है। वह केवल महापुरुषों के नाम पर युवाओं को बहकाने की कोशिश कर रही है। इस बात को लेकर लोगों में भाजपा के प्रति नाराजगी है।

मायावती ने कहा कि दो अप्रैल को एससी-एसटी एक्‍ट के मुद्दे पर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को जेल में डाला गया। इससे भाजपा का पिछड़ा और दलित विरोधी चेहरा जनता के सामने आ गया है। बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर दोहरे चाल-चरित्र का भी आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि इनकी कथनी और करनी में अंतर है, इसलिए इन पर भरोसा करने का मतलब है अपने ही पैरों पर कुल्‍हाड़ी मारना।

मायावती ने कहा दलित शब्‍द पर आपत्ति के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्‍होंने कहा कि संविधान में हमारे देश का नाम भारत है, लेकिन आरएसएस और भाजपा के लोग इसे हिंदुस्‍तान कहते हैं। जब उन्‍हें देश को हिंदुस्‍तान कहने पर आपत्ति नहीं है तो अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को दलित कहने पर क्‍यों शिकायत है, जबकि आम बोलचाल में एससी-एसटी वर्ग के लोगों के लिए दलित शब्‍द ही इस्‍तेमाल किया जाता है।

Comments
English summary
BJP Governments in states and in the Centre trying to hide failures by diversionary tactics, sayd mayawati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X