क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिग्विजय सिंह के 15 लाख वाले सवाल का जवाब देने वाले युवक को बीजेपी ने किया सम्मानित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है, ऐसे में कोई भी पार्टी वोटरों को अपनी ओर लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी कड़ी में भोपाल में भारतीय जनता पार्टी ने उस युवका को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है जिसने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के सवाल का जवाब दिया था। दरअसल भोपाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने केंद्र की सत्ता पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि पीएम ने कहा कि था कालाधन वापस आने के बाद सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे, लेकिन आया क्या?

BJP felicitates Amit Mali, who said Modi ji did surgical strike and killed terrorists during Digvijaya Singh rally

दिग्विजय सिंह लोगों से बोल रहे थे कि हाथ उठाकर बोलिए कि आया क्या? तभी अमित माली नाम का यह शख्स अपना हाथ उपर उठाते हुए कहा, हां आया है। इसके बाद हैरान दिग्विजय सिंह उसे स्टेज पर बुला लिए और कहने लगे लोगों को बताओं कि तुम्हारे खाते में 15 लाख आएं हैं, तुम्हारा अभिनंदन है, खाता नंबर बताओं की तुमको 15 लाख मिले हैं। तभी शख्स ने माइक पकड़ते हुए कहा कि 'सर्जिकल स्ट्राइक करके मोदी जी ने आतंकवादियों को मारा।' इतना सुनते ही युवक के पीछे खड़े एक शख्स ने अमित को स्टेज से नीचे लेकर चला गया।

इस युवका का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वो वायरल हो गया। इधर बीजेपी को अमित का जवाब पसंद आया और पार्टी के स्थानीय नेता ने उसे गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित माली ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने (दिग्विजय सिंह) ने पूछा था कि सभी को उनके खातों में 15 लाख मिले हैं, इसलिए मैंने अपना हाथ उठाया, तब मैंने मंच पर जाकर उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताया, उन्होंने मुझे मंच से नीचे उतार दिया। मेरे साथ किसी ने भी कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। दुर्व्यवहार का जिक्र इसलिए किया गया क्योंकि ऐसे अफवाह उड़ाए जा रहे थे कि दिग्विजय सिंह ने उस युवक को मंच से नीचे उतार दिया लेकिन ऐसा कुछ वीडियो में देखने पर नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और सूची, सनी देओल को इस सीट से दिया टिकट

Comments
English summary
BJP felicitates Amit Mali, who said Modi ji did surgical strike and killed terrorists during Digvijaya Singh rally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X