क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

"मां काली का अपमान करने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा को तुरंत अरेस्‍ट किया जाए" भाजपा ने की मांग

मां काली का अपमान करने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा को तुरंत अरेस्‍ट किया जाए, भाजपा ने उठाई ये मांग करने वाली महुआ मोइत्रा को तुरंत अरेस्‍ट करने और TMC से निलंबित करने की भाजपा ने की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 06 जुलाई। टीएमसी सासंद महुआ मोइत्रा ने देवी काली को लेकर ऐसा विवाादित बयान दे दिया कि इस मुद्दे पर उनकी अपनी ही पार्टी टीएमसी ने उनसे पल्‍ला झाड़ लिया है। इसके बावजूद अपने बयान पर माफी मांगने के बजाय मोइत्रा अपने बयान के समर्थन में तर्क देती नजर आईं। वहीं अब मोइत्रा के देवी काली को लेकर की टिप्‍पणी पर शुरू हुअ विवाद के बीच भाजपा मोइत्रा की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पार्टी से निलंबित करने की मांग कर रही है।

Recommended Video

Kaali Poster Row। Mahua Moitra Statement। BJP Protest | Shubhendu Adhikari | वनइंडिया हिंदी | *news
mahuamiitra

टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने देवी काली पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया। भाजपा ने उनकी तत्काल गिरफ्तारी और पार्टी से निलंबन की मांग की है।भाजपा ने टीएमसी के महुआ मित्रा के खिलाफ देवी काली का "अपमान" करने के लिए दो शिकायतें दर्ज की हैं। जहां पहली शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह दर्ज कराई, वहीं दूसरी शिकायत बंगाल भाजपा नेता राजर्षि लाहिड़ी रवींद्र सरोबर थाने में दर्ज कराई गई।

मोइत्रा अब बोलीं- मैं किसी चीज से नहीं डरती

एक तरफ जहांं मोइत्रा को अरेस्‍ट करने की मांग भाजपा कर रही है वहीं मोइत्रा ने बुधवार को एक और ट्टीट करके लिखा मैं एक काली उपासक हूँ। नाहीं आपके अज्ञान, ना हीं आपके गुंडे और ना ही आपकी पुलिस मैं किसी चीज से नहीं डरती। निश्चित रूप से आपके ट्रोल से भी नहीं डरती। आगे मोइत्रा ने लिखा सत्य को बैक अप बलों की आवश्यकता नहीं होती है।

अपनी शिकायत में राजर्षि लाहिड़ी ने कहा है कि

मोइत्रा ने जानबूझकर हमारे धर्म और धार्मिक मान्यता के बारे में कुछ भी जाने बिना बयान दिया। यह बयान देवी काली को नीचा दिखाने के एकमात्र इरादे से दिया गया था। वर्तमान में सांप्रदायिक हिंसा पूरे राज्य में हो रही है और संपत्तियों को नष्ट किया जा रहा है और पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही है। मुझे यकीन नहीं है कि कितने मामलों में राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, पीडीपीपी अधिनियम, पश्चिम बंगाल लोक व्यवस्था रखरखाव अधिनियम, 1972 के तहत अभियोजन लागू किया गया था।

भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में कहा

ऐसे समय में मोहुआ मोइत्रा का बयान उस नरसंहार में आग में घी डालने जैसा हो सकता है जो पहले से ही चल रहा है और स्थिति और आगे बढ़ जाएगी। भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा नेता लाहिड़ी ने कहा कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू लोकतांत्रिक तरीके से टिप्पणी के विरोध में सड़क पर उतरेंगे। महुआ मोइत्रा की विवादित टिप्पणी के लिए तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बोबाजार थाने में जमा हो गए हैं।

वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने महुआ मोइत्रा की तत्काल गिरफ्तारी और कुछ दिनों के लिए पार्टी से निलंबन की मांग की है। बंगाल भाजपा प्रमुख ने कहा

टीएमसी महुआ मोइत्रा की टिप्पणियों से खुद को अलग नहीं कर सकती है। अगर टीएमसी वास्तव में इसका समर्थन नहीं करती है, तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें या तो उन्हें निष्कासित करना चाहिए या उन्हें कुछ दिनों के लिए पार्टी से निलंबित करना चाहिए।

महुआ मोइत्रा के ' मां काली' वाले बयान की TMC ने की निंदा, सांसद ने अब सफाई देते हुए दिया ये तर्कमहुआ मोइत्रा के ' मां काली' वाले बयान की TMC ने की निंदा, सांसद ने अब सफाई देते हुए दिया ये तर्क

Comments
English summary
BJP demands immediate arrest of Mahua Moitra who commented on Maa Kali and suspension from TMC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X