क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- UPA कार्यकाल में PMNRF का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन में गया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कांग्रेस (मख्य रूप से गांधी परिवार) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (पीएमएनआरएफ) से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दान किया गया था। उन्होंने कहा, 'पीएमएनआरएफ संकट के वक्त लोगों की मदद करने के लिए बना, यूपीए के कार्यकाल में राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दान कर रहा था। पीएमएनआरएफ बोर्ड में कौन बैठा? सोनिया गांधी। राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्षता कौन करता है? सोनिया गांधी। यह पूरी तरह निंदनीय, नैतिकता और पारदर्शिता की अवहेलना करना है।'

Recommended Video

Rajiv Gandhi Foundation को China से फंडिंग, BJP अध्यक्ष JP Nadda ने उठाए सवाल | वनइंडिया हिंदी
bjp, congress, jp nadda, sonia gandhi, rahul gandhi, bjp chief jp nadda, gandhi family, pmnrf money rajiv gandhi foundation, rajiv gandhi foundation, भाजपा, जेपी नड्डा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गांधी परिवार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गांधी परिवार, पीएमएनआरएफ पैसा, राजीव गांधी फाउंडेशन

एक अन्य ट्वीट में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने साल 2005-2008 तक की राजीव गांधी फाउंडेशन के दानकर्ताओं की लिस्ट भी ट्विटर पर साझा की और कहा, 'भारत के लोगों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना मेहनत से कमाया हुआ पैसा पीएमएनआरएफ में दान किया। इस सार्वजनिक धन को परिवार चलाने की बुनियाद में इस्तेमाल करना न केवल एक धोखाधड़ी है, बल्कि भारत के लोगों के साथ एक बड़ा विश्वासघात भी है।'

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'एक परिवार की पैसे के लिए भूखे ने देश को बर्बाद कर दिया। उन्होंने केवल अपनी ऊर्जा को अधिक रचनात्मक एजेंडे के लिए समर्पित किया है। कांग्रेस के शाही राजवंश को आत्म-लाभ के लिए अनियंत्रित लूट की माफी मांगने की जरूरत है।' बता दें भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद से कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है। जिसके बाद अब भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार ने चीन को अपनी जमीन का हिस्सा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'प्रधानमंत्री ने कहा- ना कोई देश में घुसा, ना ही हमारी जमीन पर किसी ने कब्जा किया। लेकिन सैटेलाइट फोटो साफ दिखाती हैं कि चीन ने पैंगोंग झील के पास भारत माता की पावन धरती पर कब्जा कर लिया है।' वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत में आर्थिक संकट, कोरोना वायरस महामारी और भारत-चीन सीमा विवाद के लिए सरकार के 'कुप्रबंधन' को जिम्मेदार ठहराया था।

आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा- लोकतंत्र का परीक्षण करने पर वो वापस लड़ता हैआपातकाल के 45 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा- लोकतंत्र का परीक्षण करने पर वो वापस लड़ता है

Comments
English summary
BJP chief jp nadda slams congress gandhi family said pmnrf money donated to Rajiv gandhi foundation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X