क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी और जगन मोहन रेड्डी के बीच बैकचैनल बातचीत, NDA के लिए साबित हो सकते हैं किंगमेकर!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिदृश्यों को देखते हुए राजनीतिक दल क्षेत्रीय दलों से संपर्क साधने लगे हैं, ताकि अगर पूर्व बहुमत नहीं मिला तो उनके समर्थन से सत्ता पर काबिज हो सके। खासकर फिलहाल सत्ता पर काबिज बीजेपी और एनडीए में हलचल तेज हो गई है। ये तो 23 मई को ही साफ हो पाएगा कि बीजेपी बहुमत हासिल कर पाती है या नहीं लेकिन पार्टी के अध्यक्ष अभी से सभी मौकों को तलाशने में जुट गए हैं

 त्रिशंकु की स्थिति में किंगमेकर की भूमिका

त्रिशंकु की स्थिति में किंगमेकर की भूमिका

'द न्यूज मिनट' ने सूत्रों के हवाले से खबर छापते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने YSRCP के साथ बैकचैनल वार्ता शुरू कर दी है। जो त्रिशंकु संसद की स्थिति में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है। सूत्रों के हवाल से खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाई एस जगन मोहन रेड्डी के साथ बैकचैनल वार्ता शुरू की है, क्योंकि आंध्र प्रदेश में लोसकभा की कुल 25 सीटें हैं, ऐसे में अगर चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती है तो केंद्र में सरकार बनवाने में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं।

मतदान से पहले राहुल के खिलाफ लगे पोस्टर, '5,475 दिन कहां थे सांसद जी, पूछ रही अमेठी की जनता'मतदान से पहले राहुल के खिलाफ लगे पोस्टर, '5,475 दिन कहां थे सांसद जी, पूछ रही अमेठी की जनता'

राज्य को स्पेशल कैटगिरी स्टेटस को लेकर चल रही बातचीत

राज्य को स्पेशल कैटगिरी स्टेटस को लेकर चल रही बातचीत

सूत्रों की मानें तो इस बीजेपी और जगन मोहन के बीच राज्य को स्पेशल कैटगिरी स्टेटस (SCS) दिए जाने को लेकर बातचीत चल रही है। इसके अलावा अन्य मांगों में वाईएसआरसीपी के लिए मंत्रालयों की संख्या और दिल्ली से मिलने वाली वित्तीय और अन्य सहायता शामिल हो सकती है। हालांकि वाईएसआरसीपी नेतृत्व की ओर से बैकचैनल वार्ता के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि उन्हें जगन और शाह के बीच किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश की अमलापुरम लोकसभा सीट से जुड़ी जानकारी के लिये यहां क्लिक करें

दांव पर लगी हैं 240 सीटें

दांव पर लगी हैं 240 सीटें

बता दें कि 29 अप्रैल से शुरू हुए मतदान के आखिरी चार चरणों की वोटिंग को भाजपा के लिए मुसिबत बताया जा रहा है। इन चरणों में दांव पर लगी 240 सीटों में से भाजपा ने 2014 के चुनाव में 160 से अधिक सीटें हासिल की थीं। बीजेपी और वाईएसआरसीपी के बीच अच्छा संबंध किसी से छिपा नहीं है। खासकर टीडीपी के एनडीए से बाहर जाने और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की बाद नजदीकियां और बढ़ गई हैं।

PM Modi in Rajasthan: बीकानेर के युवक ने करवाई मोदी वाली हेयर कटिंग, सब जगह हो रही इसकी चर्चाPM Modi in Rajasthan: बीकानेर के युवक ने करवाई मोदी वाली हेयर कटिंग, सब जगह हो रही इसकी चर्चा

Comments
English summary
BJP chief Amit Shah begins backchannel talks with YSRC YS Jagan Mohan Reddy, sources claim
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X