क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP ने कुमारस्वामी को बताया 'ऐक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर', न्‍यू ईयर पर विदेश यात्रा को लेकर साधा निशाना

Google Oneindia News

बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' से जुड़ा विवाद चरम पर है। बीजेपी और कांग्रेस में इसे लेकर टकराव की स्थिति है। वहीं, बीजेपी ने अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को 'ऐक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर' (संयोगवश मुख्यमंत्री) बता दिया है। बीजेपी ने राज्य का ज्यादातर हिस्सा सूखे की चपेट में आने के बीच कुमारस्‍वामी के नववर्ष का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर जाने पर कटाक्ष किया। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने ट्वीट करके कहा, 'जब से नई सरकार बनी है, 377 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, 156 तालुकाओं को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। ऋणमाफी अब तक नहीं हुई है, कर्नाटक कर्ज में डूबा राज्य हो गया है और यहां हमारे तथाकथित धरतीपुत्र एच डी कुमारस्वामी सिंगापुर में नववर्ष का जश्न मनाएंगे।'

BJP ने कुमारस्वामी को बताया ऐक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर, न्‍यू ईयर पर विदेश यात्रा को लेकर साधा निशाना

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए भाजपा ने यह भी लिखा है, 'अगर एक्सीडेंटल सीएम शीर्षक से कोई फिल्म बनाई जाए तो उसमें एचडी कुमारस्वामी की भूमिका कौन निभाएगा?' इससे पहले इसी शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया था। इसमें कहा गया था कि शनिवार को एचडी कुमारस्वामी अपने परिवार के साथ सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। वे वहां से एक जनवरी 2019 को लौटेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक बीते कुछ सालों से कुमारस्वामी अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाते आ रहे हैं।

उधर, कुमारस्वामी की यह निजी विदेश यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब उनकी अपनी ही पार्टी जनता दल सेक्यूलर (जेडीए) में असंतोष के सुर उभर रहे हैं। बताया जाता है कि जेडीएस के कई नेता राज्य के सत्तारूढ़ सहयोगी कांग्रेस से संतुष्ट नहीं हैं। इसके अलावा पार्टी के कई नेताओं ने राज्य बोर्डों और निगमों के अध्यक्षों की नियुक्तियों को अब तक अंतिम रूप न दिए जाने पर हाल ही में खुलकर नाराजगी जाहिर की थी।

Comments
English summary
Calling Karnataka Chief Minister H D Kumaraswamy an "accidental CM", the opposition BJP has taken a jibe at him over his Singapore visit to celebrate the new year, at a time when most parts of the state are reeling under drought.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X