गोवा चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम प्रमोद सावंत को सांकेलिम से टिकट
पणजी, 20 जनवरी: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। गुरुवार को पार्टी की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें 34 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए गए हैं। पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सांकेलिम और डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर को मडगांव विधानसभा सीट से चुनाव में उतारा है।

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और अरुण सिंह ने गोवा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मादवीरों की लिस्ट जारी की है। पंजिम से पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट दिए जाने की चर्चा थी लेकिन यहां से मौजूदा विधायक विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट को ही टिकट दिया गया है। उत्पल पर्रिकर को टिकट ना दिए जाने को लेकर फडणवीस ने कहा कि उनका परिवार हमारा परिवार है। उनसे हमारी बात हो गई है। फडणवीस ने कहा कि बीजेपी सरकार में गोवा में स्थिरता आई है। पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर मरहूम ने राज्य में विकास के लिए जो लक्ष्य रखे थे, उनको आज बीजेपी की सरकार पूरा कर रही है।
बीजेपी नेता अरुण सिंह ने पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कहा कि हमने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। एससी-एसटी का खास खास ख्याल ररखते हुए बीजेपी ने तीन जनरल सीटों पर एसटी उम्मीदवार और एक जनरल सीट पर एससी उम्मीदवार उतारा है।
गोवा में 14 फरवरी को मतदान
गोवा में इस समय भाजपा की सरकार है और प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री हैं। 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा एक बार फिर से जीत हासिल करने की कोशिश में लगी है। पार्टी ने 40 में से 34 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, अब सिर्फ छह सीटों पर कैंडिडेट घोषित होने हैं। राज्य में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को वोटो की गिनती के बाद नतीजों का ऐलान होगा।
BJP announces 34 candidates for the upcoming #GoaElections
CM Pramod Sawant to contest from Sanquelim and Deputy CM Manohar Ajgaonkar from Margao pic.twitter.com/ErC2GM6va4
— ANI (@ANI) January 20, 2022
पढ़ें- पंजाब: संगरूर की धुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान