क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Birthday Special: जब राजीव-सोनिया बने थे दूल्हा-दुल्हन, इंदिरा ने दी थी शादी की पार्टी, देखें ये दुर्लभ वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती है। राजीव देश के छठवें और सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। आपको बता दें कि राजीव मात्र 40 वर्ष की उम्र में पीएम बने थे। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। 21 मई 1991 को आम चुनाव में प्रचार के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक भयंकर बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी गई थी। बेहद ही कम उम्र में लोकप्रियता हासिल करने वाले राजीव गांधी के जीवन के बहुत सारे पहलू ऐसे हैं, जिनके बारे में अक्सर लोग चर्चा करते हैं।

अनोखी है राजीव-सोनिया की प्रेम-कहानी

अनोखी है राजीव-सोनिया की प्रेम-कहानी

और इन्हीं अहम चर्चाओं में से एक है राजीव गांधी और यूपीए सुप्रीमो सोनिया गांधी की प्रेम कहानी, जिनके बारे में बार-बार जिक्र होता है। भारत के सबसे मशहूर सियासी घराने की इस लवस्टोरी में प्यार के सारे रंग मौजूद हैं और इसी वजह से गाहे-बेगाहे इस खूबसूरत कहानी की चर्चा हो ही जाती है।

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर वीर भूमि पहुंचे राहुल और प्रियंका, दी श्रद्धांजलियह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर वीर भूमि पहुंचे राहुल और प्रियंका, दी श्रद्धांजलि

इस प्रेम-कहानी में प्यार के सारे रंग

इस प्रेम-कहानी में प्यार के सारे रंग

अगर इस प्रेम-कहानी को राजनीतिक नजर से ना देखा जाये तो इस लवस्टोरी में प्यार के हर वो रंग है जो जिंदगी को खूबसूरत बनाते हैं। हालांकि इस स्टोरी के बारे में काफी कम जानकारी सार्वजनिक मंच मौजूद है लेकिन आज से तीन साल पहले You tube पर एसोसिएटेड प्रेस के आर्काइव का श्वेत-श्याम वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें साउंड तो नहीं था लेकिन इसमें राजीव-सोनिया के जीवन के सबसे सुंदर पल कैद थे, दरअसल ये वीडियो राजीव-सोनिया के शादी का था।

जब राजीव-सोनिया बने थे दूल्हा-दुल्हन

जब राजीव-सोनिया बने थे दूल्हा-दुल्हन

वीडियो में राजीव गांधी और सोनिया गांधी दूल्हा-दुल्हन के रूप में हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों को पहले वैदिक रीति-रिवाज से फिर रजिस्टर्ड मैरज करते दिखाया गया है। यह वीडियो 1968 का था , जिस वक्त राजीव गांधी की उम्र 23 साल और सोनिया गांधी की उम्र 21 साल थी।

साल 1968 में हुई थी राजीव-सोनिया की शादी

साल 1968 में हुई थी राजीव-सोनिया की शादी

इंडियन परिधान में सजी सोनिया गांधी पूरी तरह से भारतीय दुल्हन लग रही थीं तो वहीं राजीव गांधी किसी प्रिंस से कम नहीं लग रहे थे। यह शादी इंदिरा गांधी के नई दिल्ली स्थित 1, सफदरगंज रोड आवास के बगीचे में हुई थी। इस शादी के वीडियो मे राजनीति के कई पुराने दिग्गज दिखायी दे रहे हैं। इंदिरा गांधी भी इस वीडियो में बहुत सुंदर लग रही हैं, गौरतलब है कि सोनिया और राजीव गांधी की मुलाकात कैंब्रिज में हुई थी, कहा जाता है कि पहली नजर में ही राजीव को सोनिया भा गई थीं।

यह भी पढ़ें: Kerala floods: राष्ट्रीय आपदा घोषित होने का क्या मतलब है?यह भी पढ़ें: Kerala floods: राष्ट्रीय आपदा घोषित होने का क्या मतलब है?

देखें वीडियो

Comments
English summary
Today is Bharat Ratna And Youngest Former Prime Minister of India Rajiv Gandhi's Birthday, here is Black and White Video Footage of Sonia-Rajiv Gandhi's Wedding, its amazing, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X