क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काशी-महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए सीट रिजर्व करने पर ओवैसी ने PM को दिलाई संविधान की याद

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे। यहां से उन्‍होंने काशी महाकाल एक्‍सप्रेस को रवाना किया। यह ट्रेन काशी विश्वनाथ से लोगों को लेकर महाकालेश्वर के दर्शन कराने के लिए जाएगी। लेकिन अब इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। वजह है इस ट्रेन में एक सीट भगवान शिव के लिए आरक्षित रखना। इसे लेकर AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को एक ट्वीट किया है। ओवैसी ने न्यूज एजेंसी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएमओ को टैग किया है। इस ट्वीट के साथ उन्‍होंने संविधान की प्रस्तावना को शेयर किया है। आपको बता दें कि संविधान की प्रस्तावना में सभी धर्मों के लोगों के साथ एक समान व्यवहार करने के बारे में लिखा गया है।

Recommended Video

Kashi Mahakal express में Shiv Temple, Asaduddin Owaisi ने उठाए सवाल। वनइंडिया हिंदी
ओवैसी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता वाली पंक्ति पोस्ट की

ओवैसी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता वाली पंक्ति पोस्ट की

ओवैसी ने ट्विटर पर पीएम मोदी को सविंधान की याद दिलाते हुए प्रस्तावना का हिस्सा 'अवसर की समानता' को पोस्ट किया। उन्होंने ने राष्ट्र की एकता और अखंडता वाली पंक्ति पोस्ट की। ओवैसी ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री से सभी धर्मों के लोगों के साथ एक समान व्यवहार करने को कहा है। आपको बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने नागरिकता संशोधन एक्ट, नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए थे।

थर्ड AC के कोच नंबर B-5 का सीट नंबर 64 भोले बाबा के नाम

आपको बता दें कि काशी-महाकाल एक्सप्रेस दो राज्यों के तीन ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेगा। यह ट्रेन इंदौर के निकट ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाकालेश्वर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी। ट्रेन में भगवान शिव के लिए सीट आरक्षित करने ने नए विचार के बाद रेलवे प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि ट्रेन में स्थायी तौर पर भगवान शिव के लिए एक सीट आरक्षित की जाए। उत्तर रेलवे के अनुसार काशी महाकाल एक्सप्रेस के कोच संख्या बी 5 की सीट संख्या 64 भगवान के लिए खाली की गई है। सीट पर मंदिर भी बनाया गया है जिससे लोगों को इस बात की जानकारी रहे कि यह सीट भगवान महाकाल के लिए रिजर्व है।' सप्ताह में तीन बार चलने वाली इस ट्रेन में भक्ति भाव वाली हल्की ध्वनी से संगीत बजेगा और प्रत्येक कोच में दो निजी गार्ड होंगे और यात्रियों को शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। इसके अलावा इसमें यात्रियों का स्वागत करने के लिए भगवा-पीले वस्त्र धारण किए पुरुष ट्रेन होस्ट मौजूद रहे।

Read Also- 'प्‍यार' की तलाश में मादा भेड़िये ने पैदल किया 14000 KM का सफर, पहुंची कैलिफोर्निया और मिली मौतRead Also- 'प्‍यार' की तलाश में मादा भेड़िये ने पैदल किया 14000 KM का सफर, पहुंची कैलिफोर्निया और मिली मौत

जानिए काशी-महाकाल एक्‍सप्रेस का शेड्यूल

जानिए काशी-महाकाल एक्‍सप्रेस का शेड्यूल

ट्रेन 82401 मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2:45 बजे वाराणसी से चलकर शाम 7:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से कानपुर, बीना, भोपाल और उज्जैन से होते हुए अगले दिन सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन 82402 इंदौर से बुधवार और शुक्रवार सुबह 10:55 बजे चलकर रात 11:40 बजे कानपुर, 1:20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 6 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

पीएम मोदी ने वाराणसी में 1 हजार करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण किया

पीएम मोदी ने वाराणसी में 1 हजार करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण किया

पीएम नरेंद्र मोदी लंबे समय बाद 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक हजार करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने14 परियोजनाओं की नींव भी रखी। इस दौरान ही पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी बनारस के बहुप्रतीक्षित चौकाघाट-लहरतारा ओवरब्रिज का उद्घाटन भी किया। आपको बता दें कि इस ब्रिज के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने बीएचयू में तैयार 430 बेड के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। यह नवनिर्मित सात मंजिला अस्पताल पूरी तरह वातानुकूलित है। इसमें 13 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर हैं और ओपीडी की व्यवस्था है। इसके साथ ही पीएम मोदी वैदिक विज्ञान केंद्र का भी उद्घाटन किया है।

उसैन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ा ये युवक, आनंद महिंद्रा बोले- इसके हाथ में गोल्‍ड मेडल देखना चाहता हूंउसैन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ा ये युवक, आनंद महिंद्रा बोले- इसके हाथ में गोल्‍ड मेडल देखना चाहता हूं

Comments
English summary
AIMIM's Asaduddin Owaisi has tweeted the PMO over seat reservation for Lord Shiva on Kashi Mahakal Express.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X