क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल के बिराटनगर में स्थित भारतीय कैंप ऑफिस बंद, पीएम मोदी ने दी नेपाली पीएम को जानकारी

भारत ने नेपाल के बिराटनगर में स्थित कैंप ऑफिस को बंद कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत ने नेपाल के बिराटनगर में स्थित कैंप ऑफिस को बंद कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की यात्रा पर गए थे तो उन्‍होंने नेपाली पीएम केपी ओली के साथ मुलाकात में इस बात की जानकारी उन्‍हें दे दी थी। कुछ समय पहले इस कैंप ऑफिस के बाहर प्रेशर कुकर ब्‍लास्‍ट हुआ था। ब्‍लास्‍ट बहुत खतरनाक नहीं था लेकिन उसके बाद से ही कैंप ऑफिस को बंद करने पर विचार चल रहा था।

nepal-biratnagar-indian-camp-office

नेपाल के अनुरोध पर खुला था कैंप ऑफिस

विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिराटनगर स्थित इस कैंप ऑफिस को कोसी नदी में आने वाली बाढ़ के हालातों से निबटने के मकसद से खोला गया था। इस कैंप ऑफिस को खोले जाने का मकसद अब पूरा हो गया है और अब इसे बंद किया जा रहा है। पिछले दिनों हुए ब्‍लास्‍ट के बाद नेपाल पुलिस की ओर से बताया गया था कि यह ऑफिस नेपाल सरकार की मंजूरी के बिना ऑपरेट हो रहा था। साल 2008 में कोसी नदी में आई बाढ़ के बाद नेपाल ने भारत से अनुरोध किया था कि जब तक उसके हाइवे ठीक नहीं हो जाते हैं भारत अपनी जमीन ट्रांसपोर्ट और सामान भेजने के लिए मुहैया कराए।

नेपाल की मदद करने के लिए और बीराटनगर से बीरगंज तक रास्‍ता देने के लिए भारत ने बीराटनगर में अस्‍थायी फील्‍ड ऑफिस स्‍थ‍ापित किया था। एक दशक बीत जाने के बाद भी यह ऑफिस वहां से संचालित हो रहा है। भारत दौरे पर आने वाले हर नेपाली पीएम की ओर से इस ऑफिस को हटाने का अनुरोध किया गया था लेकिन भारत ने हर बार उनकी मांगों को अनसुना कर दिया था।

Comments
English summary
Biratnagar Camp Office of Indian embassy in Nepal is now closed and the decision was conveyed by PM Narendra Modi to Nepali PM during his visit to Nepal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X