क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु के विधायकों की सैलरी दोगुनी हुई, मिलेंगे 1.05 लाख

पलानीस्वामी ने बुधवार को इस बिल को पेश किया था। इसके अलावा विधायकों की निर्वाचन क्षेत्र विकास फंड का दायरा भी दो करोड़ से बढ़ाकर ढाई करोड़ करने का प्रस्ताव है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। विधायकों की सैलरी बढ़ाने वाला बिल तमिलनाडु विधानसभा में पास हो गया है। इस बिल के पास होने के बाद तमिलनाडु के विधायकों की सैलरी करीब-करीब दोगुनी होने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया था। अभी विधायकों की सैलरी 55 हज़ार रुपये है, जो कि अब 1.05 लाख रुपए हो जाएगी। पूर्व विधायकों की पेंशन को 20 हज़ार रुपये तक बढ़ाया गया है।

पलानीस्वामी ने पेश किया था बिल

पलानीस्वामी ने पेश किया था बिल

पलानीस्वामी ने बुधवार को इस बिल को पेश किया था। इसके अलावा विधायकों की निर्वाचन क्षेत्र विकास फंड का दायरा भी दो करोड़ से बढ़ाकर ढाई करोड़ करने का प्रस्ताव है। आपको बता दें कि तमिलनाडु में कुल 234 विधायक हैं। इनमें AIADMK के 117 विधायक हैं। गौरतलब है कि देश में तेलंगाना के विधायकों की सैलरी सबसे ज्यादा है, वहां पर 2.50 लाख सैलरी है। जबकि सबसे कम त्रिपुरा के विधायकों को मात्र 34 हज़ार रुपये मिलते है।

दिल्ली में विधायकों को 50 हजार मिलता है

दिल्ली में विधायकों को 50 हजार मिलता है

आपको बता दें कि बीते साल दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आते ही विधायकों की सैलरी चार गुना करने का प्रस्ताव किया था, जिसमें विधायकों की सैलरी ढाई लाख के आसपास हो जाती। मगर, केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी। अभी विधायकों को करीब पचास हजार रुपए महीना मिलता है।

 तमिलनाडु में बस कर्मचारी की हड़ताल

तमिलनाडु में बस कर्मचारी की हड़ताल

गौरतलब है कि तमिलनाडु में बस कर्मचारी सैलरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं ऐसे में विधायकों की सैलेरी बढ़ाई गई है। सैलेरी बढ़ने के बाद इसका काफी विरोध हो रहा है। डीएमके के नेता एमके. स्टालिन ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।

हम नहीं बोले तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा: जस्टि‍स चेलमेश्वरहम नहीं बोले तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा: जस्टि‍स चेलमेश्वर

Comments
English summary
Bill regarding salary hike of MLAs passed in TamilNadu assembly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X