क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली में कड़ी सुरक्षा के बीच ड्राइवर को गोली मार स्‍कूल बस से बच्‍चे का अपहरण

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्‍ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के इबहास इलाके में हथियार से लैस 2 हमलावरों ने एक स्‍कूल बस के ड्राइवर को गोली मारकर एक बच्‍चे को किडनैप कर लिया। जिस बच्‍चे को किडनैप किया गया वो शाहदरा का रहने वाला है और पहली कक्षा में पढ़ता है। आप जानकर सन्‍न रह जाएंगे कि जिस वक्‍त बच्‍चे को किडनैप किया गया उस वक्‍त बस में 20-22 बच्‍चे सवार थे और स्‍कूल के लिए जा रहे थे। बस विवेकानंद स्कूल की थी। खासबात यह है कि 26 जनवरी के मद्देनजर समूची दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। जगह-जगह पुलिस पैकेट तैनात हैं। इतनी सुरक्षा के बीच बच्चे का अपहरण होने से इलाके में हडकंप मचा हुआ है।

दिल्‍ली में कड़ी सुरक्षा के बीच ड्राइवर को गोली मार स्‍कूल बस से बच्‍चे का अपहरण

जानकारी के मुताबिक नर्सरी क्लास में पढ़ने वाला बच्चा अपनी बहन के साथ करीब सुबह 7.30 बजे स्कूल में सवार हुआ। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार पीछे से आए और स्‍कूल बस को रोककर उसमें घुसे। स्‍कूल ड्राइवर ने जब बस भगाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी और बच्चे को साथ ले गए। जहां वारदात हुई वो जीटीबी एन्‍क्‍लेव थाने के अंतर्गत आता है। स्‍कूल के ट्रांसपोर्ट प्रभारी ने बताया कि बस में मौजूद स्‍कूल अटेंडेट ने उन्‍हें फोन करके इस घटना की जानकारी दी।

जहां यह घटना घटी है वह गाजियाबाद और लोनी की सीमा के नजदीक है। यहां से आसानी से मेरठ या अन्य इलाकों में भी पहुंचा जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है। जानकार बताते हैं कि अगर अपहर्णकर्ता दिल्ली की सीमा पार कर गए हैं तो उन्हें खोजना मुश्किल होगा। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि यह अपहरण फिरौती के लिए किया गया है।

Comments
English summary
A class one student was allegedly abducted from a school bus by two people on a bike in east Delhi on Thursday morning.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X