क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीकानेर: एसपी ने तोंदू पुलिसकर्मियों से मांगा कमर का माप, पत्र हुआ वायरल

Google Oneindia News

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने एक आदेश जारी कर विभाग में कार्यरत ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की जानकारी मांगी है जिनका वज़न और तोंद औसत से अधिक है। आदेश में पुलिसकर्मियों से उनके वजन और अन्य शारीरिक माप की जानकारी देने को कहा गया है। इसके लिए उन्हें 1 नवंबर तक का समय दिया गया है। इसे लेकर एसपी की ओर से एक पत्र लिखा गया था। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सभी पुलिसकर्मियों की मांगी गई जानकारी

सभी पुलिसकर्मियों की मांगी गई जानकारी

एसपी ने यह आदेश जिले के एएसपी, सभी सीओ, महिला सेल, ट्रैफिक पुलिस और अन्य सभी पुलिस विभागों के विभागाध्यक्षों को जारी किया है।बुधवार को जारी इस पत्र में एसपी ने कहा है, 'आपके यहां तैनात ऐसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिनका वजन या पेट का घेराव औसत से ज्यादा है, उन कर्मियों को चिन्हित कर इसकी सूचना तत्काल भेजें। अगर किसी थाने में ऐसे पुलिसकर्मी नहीं हैं, तो इसकी सूचना भी उपलब्ध कराएं।

जानकारी नहीं भेजने पर होगी विभागीय कार्रवाई

जानकारी नहीं भेजने पर होगी विभागीय कार्रवाई

पुलिसकर्मियों का ब्योरा भेजने के लिए एसपी की तरफ से बाकायदा एक प्रारूप भी जारी किया गया है। इस प्रारूप में कुल पांच कॉलम हैं। जिनमें पुलिसकर्मी का नाम, पद नाम, वजन, सीने का माप और पेट के घेराव का ब्योरा भेजना है। ब्योरा एक नवंबर तक देने को कहा गया है। पुलिसकर्मियों की फिटनेस के बारे में जानकारी नहीं भेजने वाले प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र

अब सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस का यह पत्र चर्चा का विषय बन गया है। एक न्यूज पेपर से बात करते हुए इस पत्र पर जिले के एसपी ने कहा कि, 'इसमें कुछ भी नया नहीं है। हर साल रूटीन चेकअप के लिए यह जानकारी मांगी जाती है। यह सिर्फ बीकानेर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के लिए पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ आदेश है।

तिहाड़ जेल से निकले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, सोनिया गांधी को कहा 'थैंक्यू'तिहाड़ जेल से निकले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, सोनिया गांधी को कहा 'थैंक्यू'

Comments
English summary
Bikaner's SP asking for details of all police personnel weight and pot bellied is more than average
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X