क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक महीने में इस शख्‍स को एक ही सांप ने 7 बार काटा

Google Oneindia News

पटना। नाग और नागिन के बदले से जुड़ी कई कहानियां आपने सुनी और पढ़ी होंगी। सिल्‍वर स्‍क्रीन से लेकर रियल लाइफ तक सांपों से जुड़ी एक से बढ़कर एक कहानियां सामने आ चुकी हैं। कुछ लोग इन कहानियों पर यकीन करते हैं तो कुछ इन्‍हें अंधविश्‍वास और मनगढ़ंत बताते हैं। बहरहाल, किस्‍से-कहानियों से अलग कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर ये क्‍या रहस्‍य है? ऐसी ही एक रहस्‍य से भरी घटना सामने आई है बिहार के रोहतास जिले से। रोहतास के डालमियानगर के मकराईन में एनटीपीसी के इंजीनियर आशुतोष को बीते एक महीने में सात बार सांप डंस चुका है। हर बार जैसे तैसे उनकी जान बच गई। सबसे ज्‍यादा हैरानी की बात तो यह है कि उन्‍हें सात बार अलग-अलग सांप ने नहीं डंसा बल्कि एक ही सांप बार-बार डंस रहा है।

पहली बार आशुतोष को बाथरूम में सांप ने काटा

पहली बार आशुतोष को बाथरूम में सांप ने काटा

जानकारी के मुताबिक, आशुतोष बिहार के डिहरी के रहने वाले हैं और औरंगाबाद में एनटीपीसी में इंजीनियर हैं। आशुतोष को 26 सितंबर को पहली बार बाथरूम में सांप ने डंसा। घरवालों को जैसे ही खबर लगी, वे दौड़े और आशुतोष के एक क्‍लीनिक ले गए। समय रहते इलाज के कारण आशुतोष की जान बच गई। ठीक होने के बाद सब बातें आशुतोष के लिए पहले की तरह नॉर्मल हो गईं। किसी को कोई चिंता नहीं थी, लेकिन कुछ दिन बाद उसी सांप ने उन्‍हें फिर से डंसा।

आखिरी बार 26 अक्‍टूबर को आशुतोष को सांप ने डंसा

आखिरी बार 26 अक्‍टूबर को आशुतोष को सांप ने डंसा

दूसरी बार उसी सांप के काटने के बाद आशुतोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टर्स ने खून निकालकर उन्‍हें बचा लिया। दूसरी बार काटे जाने के ठीक एक हफ्ते बाद रात को जब आशुतोष सो रहे थे, तब उसी सांप ने उन्‍हें तीसरी बार डंस लिया। यह सिलसिला चलता रहा। आखिरी बार आशुतोष को 26 अक्‍टूबर को सांप ने काटा। हालांकि, उन्‍हें बचा लिया गया, लेकिन अब आशुतोष और उनके घरवाले दहशत में हैं।

सांप के काटने के बाद होती है शरीर में तेज अकड़न

सांप के काटने के बाद होती है शरीर में तेज अकड़न

आशुतोष बताते हैं कि सांप के काटने के बाद शरीर में अकड़न होने लगती है। वह डर के मारे अब सो भी नहीं पा रहे हैं। आशुतोष का कहना है कि वह अं‍धविश्‍वासी नहीं हैं, लेकिन उन्‍हें समझ नहीं जा रहा है कि आखिर सांप उन्‍हें ही कोई बार-बार काट रहा है। नौबत यहां तक आ गई है कि आशुतोष के परिवारवाले ओझा का भी सहारा ले रहे हैं।

समाज में हैं कुछ ऐसी मान्‍यताएं

समाज में हैं कुछ ऐसी मान्‍यताएं

-ऐसा माना जाता है कि सांप अगर भूखा हो तो वह इंसान को डंस सकता है

-अगर अनजाने में सांप किसी व्‍यक्ति के पैर के नीचे आ जाए तो वह काट लेता है

-यदि कोई इंसान सांप के बच्‍चे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है तो सांप उसे डंस लेता है

Comments
English summary
Bihar: Snake bites man seven times in a one month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X