क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार इंजीनियरिंग परीक्षा में सनी लियोन ने किया टॉप! जानिए कितने अंक मिले

Google Oneindia News

पटना। बिहार की शिक्षा प्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान उठा है। यहां जूनियर सिविल इंजीनियर पदों के लिए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) द्वारा आयोजित परीक्षा में एक्ट्रेस सनी लियोन ने टॉप किया है। जूनियर इंजीनियर की मेरिट लिस्ट में सनी लियोन नाम की छात्रा पहले नंबर पर आयी हैं। उन्हें 98.5 स्कोर किया है और एजुकेशन प्वाइंट में 73.50 अंक मिले हैं। एक्सपीरियंस प्वाइंट के रूप में 25 नंबर मिले हैं। इस प्रकार वह मेरिट लिस्ट में टॉप हुई हैं। हालांकि यह परिणाम विभाग की तरफ से जारी किया गया है या किसी शरारती तत्‍व ने छेड़खानी कर इसे वायरल किया है इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पीएचईडी के वरिष्ठ अधिकारी सतीश मिश्रा का कहना है कि यह सूची परिणाम नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के नाम हैं, जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था। पीएचईडी विभाग में 214 पदों पर रिक्तियां हैं, जिसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानिए वायरल होती सनी लियोन की मार्कशीट के बारे में

सनी लियोन जनरल कोटे से टॉप

सनी लियोन जनरल कोटे से टॉप

इस लिस्ट में 98.50 अंकों के साथ सनी लियोनी को टॉपर बताया गया है। खास बात यह है कि यह सनी लियोनी सामान्य कोटे से उत्तीर्ण बताई जा रही हैं और इनके पिता का नाम तो और भी ज्यादा अजीबो-गरीब है। सूची के अनुसार इनके पिता का नाम लियोना लियोनी है। एप्लिकेशन आइडी जेइसी/0031211 है।

तीसरे स्‍थान पर आए कैंडिडेट का नाम जानकर दंग रह जाएंगे

तीसरे स्‍थान पर आए कैंडिडेट का नाम जानकर दंग रह जाएंगे

तीसरे नंबर पर एक ऐसे व्यक्ति को उत्तीर्ण बताया गया है, जिसका नाम शायद कोई अंग्रेज भी नहीं पढ़ पाएगा। यह नाम है bvcxzbnnb और इनके पिता का नाम mggvghhnnnn है। यूजर्स पीएचईडी की आधिकारिक वेबसाइट में मेरिट सूची में सनी लियोन से संबंधित जानकारी का स्क्रीन शॉट लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। फिलहाल यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

214 सिविल इंजीनियर के पदों के लिए कांट्रैक्ट पर यह वैकेंसी निकली थी

214 सिविल इंजीनियर के पदों के लिए कांट्रैक्ट पर यह वैकेंसी निकली थी

बता दें कि हाल में ही 214 सिविल इंजीनियर के पदों के लिए कांट्रैक्ट पर यह वैकेंसी निकली थी, जिसमें जूनियर इंजीनियरों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इसकी मेरिट लिस्ट 15 फरवरी को प्रकाशित की गयी है और इसके मेरिट लिस्ट के प्रकाशन के बाद ये बात पकड़ में आई है।

Comments
English summary
Bihar’s Sunny Leone tops draft list for JE post; scrutiny on, say officials.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X