बिहार: पटना शेल्टर होम में एक और बच्ची की मौत, दो महिलाएं गायब
पटना। बिहार की राजधानी पटना के शेल्टर होम में रह रही बच्चियों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी माह मानसिक रूप से बीमार दो लड़कियों की मौत के बाद, अब यह आंकड़ा तीन पहुंच गया है। पटना के 'आसरा' शेल्टर होम में शुक्रवार को एक और बच्ची की मौत हो गई, जिसका पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। वहीं, शेल्टर होम से दो महिलाओं के गायब होने की भी खबर सामने आ रही है। स्टेशन हाउस ऑफिसर रोहन कुमार ने बताया कि कल (गुरुवार) से ही महिलाएं गायब हो गई है, जिनको ढूंढने की कोशिश जारी है।

पटना का आसरा शेल्टर होम इसी माह चर्चा में आया था, जब दो बच्चियों को पीएमसीएच लाने के दौरान मौत हो गई थी। शेल्टर होम में हो रही बच्चियों की मौत और अब दो महिलाओं के गायब होने की खबर के बाद बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। स्टेशन हाउस ऑफिसर कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गायब हुई महिलाओं को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 30 से ज्यादा लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद होश में आया पटना के सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने शेल्टर होम्स में अपने स्टाफ को तैनात कर दिया था। वहीं, हाल ही में देशभर में स्थित बाल गृहों की स्थिति पर एनसीपीसीआर ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि कुल 2,874 बाल शेल्टर होम्स का सर्वेक्षण करने पर केवल 54 ही नियमों के पालन करने के मानक पर खरे उतर पाए।
बता दें कि आसरा शेल्टर होम में इसी माह हुई दो बच्चियों की मौत के बाद, इस एनजीओ के डायरेक्टर्स चिरंतन कुमार और मनीषा दयाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पटना डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने कहा कि शेल्टर होम से गायब हुई दो महिलाओं की जांच चल रही है, जिन्हें जल्द ही ढूंढ निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें: पटना के आसरा शेल्टर होम में दो युवतियों की संदिग्ध मौत, संचालक समेत 5 हिरासत में
अधिक बिहार समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!