क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनंत सिंह को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची घर, पीछे के दरवाजे से फरार हुए MLA

Google Oneindia News

पटना। बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस शनिवार देर रात उनके सरकारी आवास पहुंची लेकिन अनंत सिंह अपने आवास के पिछले दरवाजे से भागने में फरार हो गए, पुलिस ने अनंत सिंह के सरकारी आवास से छोटन को गिरफ्तार कर लिया है, आपको बता दें कि छोटन विधायक अनंत सिंह का काफी करीबी माना जाता है और उस पर 22 हत्या के मामले दर्ज हैं।

बाहुबली विधायक अनंत सिंह छापेमारी से पहले हुए फरार

बाहुबली विधायक अनंत सिंह छापेमारी से पहले हुए फरार

ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा और सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस जब पहुंची, तो घर का दरवाजा बंद था, किसी तरह पुलिस घर में दाखिल हुई लेकिन उसे अंदर भी एक दरवाजा मिला, जहां से अनंत सिंह भागने में कामयाब रहा, पुलिस ने विधायक के फरार होने पर पुलिस ने कहा, 'हमने अनंत सिंह की पत्नी से बातचीत की. उनकी पत्नी ने अनंत सिंह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी अब हम आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे।'

यह पढ़ें: IMD Alert: अगले 24 घंटों में देश के इन 8 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी यह पढ़ें: IMD Alert: अगले 24 घंटों में देश के इन 8 राज्यों में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

अनंत सिंह के घर से एके 47 और कई कारतूस हुए थे बरामद

आपको बता दें कि मोकामा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर छापेमारी हुई, जिस दौरान अनंत सिंह के घर से एके 47 और कई कारतूस भी बरामद हुई थी, शनिवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज(प्रिवेंशन) एक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ है।

अनंत सिंह के घर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

फिलहाल मोकामा में स्थिति अनंत सिंह के घर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बता दें कि अनंत सिंह की गिनती बिहार के बाहुलियों में होती है और मोकामा में लोग इन्हें छोटे सरकार के नाम से पुकारते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों ने उनके और बिहार की नीतीश सरकार के बीच तकरार भी सामने आई है।

अनंत सिंह और ललन सिंह के बीच है तकरार

अनंत सिंह और ललन सिंह के बीच है तकरार

बता दें कि अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी लोकसभा का चुनाव मुंगेर से लड़ी थीं लेकिन जेडीयू से उम्मीदवार ललन सिंह ने जीत हासिल की। चुनाव के प्रचार के दौरान अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को कांग्रेस के टिकट से मैदान में उतारने का प्रयास भी किया था लेकिन वो टिकट हासिल नहीं कर पाए। चुनाव से पहले अनंत सिंह और ललन सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आए थे।

जदयू सांसद ललन सिंह पर लगाया आरोप

इधर अनंत सिंह ने आरोप लगाया है कि जदयू सांसद ललन सिंह के इशारे पर उनको परेशान किया जा रहा है। क्योंकि ललन सिंह नहीं चाहते कि मैं 2020 में विधानसभा का चुनाव लड़ूं। उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से इंसाफ की उम्‍मीद है।

यह पढ़ें: Jharkhand:आरपीएफ के जवान ने एक ही परिवार के पांच लोगों को मारी गोली यह पढ़ें: Jharkhand:आरपीएफ के जवान ने एक ही परिवार के पांच लोगों को मारी गोली

Comments
English summary
Bihar MLA Anant Singh, who has been charged under the Unlawful Activities Act, is absconding. As senior police officials reached his official residence in Patna on Saturday, they discovered that the controversial MLA was not there.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X