क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम को तो नहीं बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। रेल बजट पेश होने में बस कुछ वक्त बचा है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु नया रेल बजट पेश करने वाले हैं। बजट पेश होने से पहले लोगों को रेलमंत्री से काफी उम्मीद हैं। खासकर बिहार को रेल बजट के काफी उम्मीदें हैं। नए ट्रेनों के ऐलान के साथ-साथ उन्हें उम्मीद हैं कि रेल बजट में नई रेलवे ट्रैकों का ऐलान किया जाएगा।

हलांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उन्हें रेल बजट से 'कोई उम्मीद नहीं' है। उन्होंने केंद्र सरकार के उस निर्णय का विरोध किया जिसमें राज्य सरकारों से रेलवे परियोजनाओं में निवेश करने के लिए कहा गया है। नीतीश कुमार रेल बजट से नाउम्मीद हैं तो आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने इसे बीमारी जर्सी गाय करार दिया है। भले ही सीएम साहब को रेल बजट से उम्मीद ना हो, लेकिन बिहारियों को आस है कि रेल मंत्री इस बार अपने पिटारे से बिहार को खुश कर देंगे।

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहार को उम्मीद है कि कल रेल मंत्री सुरेश प्रभु उनके लिए नई ट्रेनों की सौगात देंगे, ताकि टिकट की मारामारी कर हो सके।

 बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहार को नई रेललाइन, रेलवे लाइन के दोहरीकरण, आमान परिवर्तन जैसी परियोजनाओं को धन मिलने की उम्मीद है।

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को उम्मीद है कि रेल आरक्षण में हो रही धांधली को रोकने के लिए बजट में योजना हो ताकि छठ, दुर्गापूजा, होली और शादी ब्याह के लगन के समय आरक्षण की मारामारी में थोड़ी राहत मिल सके।

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

दरभंगा से पटना के बीच गांधी सेतु के जाम से परेशान लोगों को उम्मीद है कि रेल बजट में इस रुट के लिए नई ट्रेनों की घोषणा की जाए।

 बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को उम्मीद है कि हरनौत वर्क्सशॉप के लिए आवश्यक राशी को सरकार इस बजट में आवंटित कर देगी।

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

उम्मीद की जा रही है कि इस बार रेल बजट में बिहार-नेपाल को रेललाइन से जोड़ने के लिए जयनगर-बीजलपुरा के बीच 69 किलोमीटर लंबी रेललाइन को मंजूरी दे दी जाएगी।

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

मधुबनी के लोगों निगाहें 'प्रभु' की रेल बजट पर टिकी है। लोगों को उम्मीद है कि इस बार बजट में बड़ी रेल लाइन को मंजूरी मिल सके ताकि उन्हें लंबी दूरी की रेल सुविधाओं का लाभ मिल सके।

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहार के लोगों की अपेक्षा है की वहाँ से मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लिए रेल गाड़ियां बढाई जाए। वह ये भी चाहते है की ट्रेने टाइम पर आए और स्टेशनों पर साफ-सफाई हो और टिकट के लिए स्टेशनों पर लम्बी कतार ना लगानी पड़े।

 बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहार के जयनगर-दरभंगा-नरकटियागंज के बीच 268 किमीटर रेलखंड का आमान परिवर्तन का काम होना है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए 150 करोड़ की और जरूरत को पूरा किया जाएगा।

 बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

बिहारियों को 'प्रभु' से उम्मीद

रेल से यात्रा करने के दौरान कई बार महिलाओं को लंबा समय स्टेशन पर बिताना पड़ता है। ऐसे में उन्हें रेल मंत्री से उम्मीद है कि वह सभी स्टेशनों पर साफ़ शौचालय बनाने को अनिवार्य कर देंगे।

Comments
English summary
Bihar people have high hopes from Suresh Prabhu Railway Budget 2016
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X