क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिटायरमेंट के कुछ मिनटों बाद, बिहार के DGP का आया म्यूजिक वीडियो, रॉबिन हुड अवतार में दिखाया टशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के कुछ घंटे बाद उनपर फिल्माया गाना 'रॉबिनहु़ड बिहार के' यूट्यूब पर रिलीज किय़ा गया। माना जा रहा है कि, गुप्तेश्वर पांडेय जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं। इस गाने को बिग बॉस और गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम दीपक ठाकुर ने गाया और कंपोज किया है। रॉबिनहुड बिहार के नाम इस गाने में गुप्तेश्वर पांडेय की तारीफ में काफी कुछ कहा गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय पर बना ‘रॉबिनहुड बिहार के’ गाना

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय पर बना ‘रॉबिनहुड बिहार के’ गाना

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर बने इस गाने में उनका अंदाज और एक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने में दीपक ठाकुर उनके बारे में बात करते हुए कहते हैं कि मौत और अपराधी उन्हें लेकर भगवान से भी दुआ मांगने लगते हैं। गाने में गुप्तेश्वर पांडेय का जिक्र बिहार के रॉबिनहुड के तौर पर किया गया है। गाने में गुप्तेश्वर पांडेय को जनता का हीरो बताया गया है, साथ ही उनके काम की भी जमकर तारीफें की गई हैं। गाने में गुप्तेश्वर पांडेय खुद भी फीचर हैं।

Recommended Video

Gupteshwar Pandey ने Sushant Singh Case और Retirement पर कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
गाने में सुशांत सिंह का भी जिक्र

गाने में सुशांत सिंह का भी जिक्र

इस गाने के अंतरे में दीपक ठाकुर मे सुशांत सिंह राजपूत केस का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें मारा गया था और इस पर जांच करने डीजीपी गए तो उन्हें दुत्कारा गया लेकिन गुप्तेश्वर पांडे ने फिर भी इस केस को सीबीआई तक पहुंचाया। गाने को लिखा, बनाया और गाया दीपक ठाकुर ने है। संगीत निखिल शांतनु का है। गाने को डायरेक्ट अभय शांतनु ने किया है।

गुप्तेश्वर पांडे की लाइफस्टाइल की क्लिप्स भी इस्तेमाल की गईं

इस 4 मिनट 16 सेकेंड के गाने में दीपक ठाकुर ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के काम और उनकी शख्सियत का गुणगान किया है। इसके साथ ही उन्होंने गुप्तेश्वर पांडे की लाइफस्टाइल की क्लिप्स भी इस्तेमाल की हैं। जिनमें से किसी में वो व्यायाम करते दिख रहे हैं। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय को पिछले साल ही बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। वे अगले साल फरवरी में रिटायर भी होने वाले थे। पांडेय को वीआरएस दे दिया गया है और उनकी जगह एसके सिंघल बिहार के नए डीजीपी बनाए गए हैं।

KBC की करोड़पति विनर बिनीता जैन के पति का हुआ था अपहरण, देखें उनकी कमबैक स्टोरी, VideoKBC की करोड़पति विनर बिनीता जैन के पति का हुआ था अपहरण, देखें उनकी कमबैक स्टोरी, Video

Comments
English summary
Bihar ex DGP Gupteshwar Pandey in Robin Hood avatar in music video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X