क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार चुनाव: क्या दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों में जुड़ेगा राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन का नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली- भाजपा ने इस बार बिहार चुनाव के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें दो नामों के गायब रहने पर बहुत सवाल खड़े किए गए हैं। ये दोनों दिग्गज नाम हैं-किसी जमाने में हाई प्रोफाइल केंद्रीय मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन। चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि, ये दोनों पहली बार 1999 में ही लोकसभा चुनाव जीते थे और फिर भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इन्हें अपनी कैबिनेट में हाई प्रोफाइल मंत्रालय दिए थे। लेकिन, बीजेपी की मौजूदा लिस्ट में कई नए चेहरों को स्टार प्रचारकों का दर्जा दिया गया है, लेकिन ये दोनों दिग्गज नेता पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए 'स्टार' नहीं माने गए हैं। पार्टी ने आखिर इन्हें स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया है, इसको लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: Rudy-Shahnawaz स्टार प्रचारक की सूची से बाहर | वनइंडिया हिंदी
Bihar elections: will the names of Rudy and Shahnawaz be included in the second phase star campaigners

'लिस्ट छोटी इसलिए रूडी-शाहनवाज बाहर'
भाजपा के लोगों की ओर से 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन का नाम नहीं होने को लेकर अलग-अलग दलीलें दी जा रही हैं। बीजेपी के एक सूत्र ने वन इंडिया से कहा है कि 'कोरोना के चलते स्टार प्रचारकों की लिस्ट को 40 की जगह 30 तक सीमित तक रखनी पड़ी है। इसमें करीब 12 बड़े स्टार प्रचारक बिहार के बाहर के हैं। इसलिए रूडी जी और शाहनवाज जी इसमें नहीं हैं और कोई बात नहीं है।' बिहार के बाहर के स्टार प्रचारकों की जो बात की गई है, वह इन नामों को लेकर है- नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, रघुवर दास, मनोज तिवारी और बाबू लाल मरांडी।

दोनों प्रचार प्रबंध समिति के सदस्य हैं
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने भी इस मामले को सामान्य बताने की कोशिश की है। दि प्रिंट से बातचीत में उन्होंने कहा है कि 'हमारे प्रचार में ये दोनों नेता अपना रोल निभा रहे हैं। ये लोग केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की अगुवाई वाली प्रचार प्रबंध समिति के सदस्य हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि 'यही नहीं स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं होने का मतलब ये नहीं है कि ये लोग प्रचार नहीं करेंगे। अगर आवश्यकता होगी तो पार्टी उनसे प्रचार करने के लिए कह सकती है।'

शाहनवाज को भागलपुर से लड़ने का ऑफर था!
भाजपा सूत्र यह भी बता रहे हैं कि रूडी राजपूत हैं और लिस्ट में पूर्व कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, सुशील सिंह और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का नाम शामिल है। शायद इसलिए रूडी को इसमें शामिल नहीं किया गया हो। जबकि, शानवाज हुसैन को लेकर सूत्र यह बता रहे हैं कि पार्टी उन्हें अपने मुस्लिम चेहरे के तौर पर पेश करना चाहती थी। लेकिन, एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने नाम नहीं बनाने की शर्त पर कहा है कि 'अब जब नीतीश कुमार हमारे सीएम फेस हैं तो एनडीए के खिलाफ मुसलमान कम आक्रामक रहेंगे।' शाहनवाज हुसैन 1999 में मुस्लिम बहुल किशनगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत चुके हैं। 2006 में वो एक और मुस्लिम प्रभावी भागलपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव में विजयी रहे और 2009 में भी यह सीट बरकरार रखी। 2013 से पहले बीजेपी-जेडीयू की रैलियों में वह एक प्रमुख मुस्लिम चेहरा होते थे। लेकिन, 2014 में वह मोदी लहर में भी हार गए और फिर 2019 वो चुनाव ही नहीं लड़े। जानकारी के मुताबिक पार्टी ने उन्हें इस विधानसभा के चुनाव में भागलपुर सीट से लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुए।

दूसरे चरण की लिस्ट के इंतजार में रूडी
रूडी सारण से सांसद भी हैं। 2014 में वह लालू यादव की इस सीट से राबड़ी देवी को भी हरा चुके हैं और 2019 में लालू के समधी चंद्रिका राय को भी मात दे चुके हैं, जो अब जदयू से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। रूडी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी बने थे और उन्हें प्रधानमंत्री ने अपने एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। लेकिन, बीच में ही उनका मंत्री पद चला गया। वैसे खुद रूडी भी स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने के मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि अभी सिर्फ पहले फेज के चुनाव के लिए लिस्ट आई है। दो चरण और बाकी हैं। उनके मुताबिक, 'यह कोई मुद्दा नहीं है और मेरा कद छोटा नहीं किया गया है। मैं अभी भी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं। ......यह पहले चरण के चुनाव की लिस्ट थी। मेरा क्षेत्र दूसरे चरण में आता है। स्टार-प्रचारकों की लिस्ट फेज के हिसाब से बदलती रहती है।'

इसे भी पढ़ें- अनंत सिंह समेत बाकी आपराधिक छवि वालों को टिकट देने का RJD का तर्क खतरनाक हैइसे भी पढ़ें- अनंत सिंह समेत बाकी आपराधिक छवि वालों को टिकट देने का RJD का तर्क खतरनाक है

Comments
English summary
Why are Rajiv Pratap Rudy and Shahnawaz Hussain missing from the list of BJP's star campaigners in Bihar Election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X