क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान पर पिता को लेकर भावुक हुए चिराग पासवान, बोले 50 साल में ऐसा पहली बार हुआ...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद से तमाम राजनीतिक दलों के बीच चुनाव को लेर सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच लोक जनश्कित पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता को लेकर भावुक हो गए। दरअसल आज बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान के पिता रामलिवास पासवान अस्पताल में भर्ती हैं, लिहाजा तारीखों के ऐलान के बाद रामविलास पासवान बयान के लिए मीडिया के सामने नहीं आ सके। बीमार पिता को लेकर चिराग पासवान भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि ऐसा 50 साल में पहली बार हुआ है जब इस चुनाव में आप सबके नेता उपस्थित नहीं हैं।

chirag

Recommended Video

Bihar Election 2020: BJP-LJP में दरार! Chirag Paswan छोड़ सकते हैं NDA का साथ | वनइंडिया हिंदी

चिराग पाससवान ने ट्वीट करके लिखा, चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक भी हूँ।पापा अस्पताल में है और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं। बिहारियों के लिए उनकी कल्पना को साकार करने की कोशिश करूंगा। पिछले 50 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब आप सब के नेता और मेरे पापा इस चुनाव में बिहार में उपस्तिथ नहीं हो पाएंगे।मुझे विश्वास है की वो जल्द डिजिटल माध्यम सभी बिहार वासियों से जुड़ेंगे।

पिछले कई दिनो में पापा के पुराने दोस्तों व सहयोगियों ने मुझे फ़ोन कर उनका हाल समाचार जाना। सबके मन में पापा के प्रति आदर देख कर उनका बेटा होने पर गर्व होता है।दल-गल राजनीति से उपर उठ कर अधिकांश नेताओं ने भी फ़ोन पर हाल जाना। पापा का अंश हूं और विपरीत परिस्थितियों में लड़कर जीतना उन्हीं से सीखा है। इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े होने के लिए आप सब का आभार। जो लोग बिहार पर नाज़ करना चाहते है उन सभी से अपील करता हूं की बिहार1st बिहारी1st की सोच के साथ आगे आए नया बिहार युवा बिहार बनाए।

चुनाव के ऐलान पर चिराग ने कहा, बिहार चुनाव आदरणीय प्रधानमंत्री के विकसित बिहार के सपने और अपने अभिभावक आदरणीय राम विलास पासवान जी के 50 वर्षों के कार्यों को बिहार वासियों के सामने रखने का अवसर है। बिहार चुनाव की तारीख़ों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग के फ़ैसले का लोक जनशक्ति पार्टी सहर्ष स्वागत करती हैं। साल 2020 के चुनाव बिहार में बेहतरी की नई कहानी लिखेंगे।

इसे भी पढ़ें- बिहार: क्षेत्र में गए बीजेपी एमएलए का लोगों ने किया भारी विरोध, विधायक ने की राक्षस कालनेमि से तुलनाइसे भी पढ़ें- बिहार: क्षेत्र में गए बीजेपी एमएलए का लोगों ने किया भारी विरोध, विधायक ने की राक्षस कालनेमि से तुलना

Comments
English summary
Bihar Elections: Chirag Paswan gets emotional for his father says it never happened in last 50 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X