क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मतदान के बाद CM नीतीश कुमार का Tweet- 'लगातार 15 सालों से काम कर रहे हैं तभी बिहार आगे बढ़ा है'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार को बिहार में दूसरे चरण के तहत 94 सीटों पर मतदान जारी है, आज दिग्गजों की शाख दांव पर है, सीएम नीतीश कुमार ने भी आज दीघा में अपना वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील की है। मतदान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि 'लगातार 15 सालों से काम करते आ रहे हैं, तभी बिहार आगे बढ़ा है, पूरे बिहार को ही अपना परिवार और घर मानकर हमने सेवा कार्य किया है, हाशिये पर खड़े अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा में जब तक नहीं ले आते तब तक ये प्रयास और विकास कार्य हम करते रहेंगे।'

 लगातार 15 सालों से काम कर रहे हैं तभी बिहार आगे बढ़ा है

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: Madhubani की सभा में Nitish Kumar पर फेंके गए पत्थर | वनइंडिया हिंदी

उन्होंने twitter पर लिखा है कि पहले कितना यहां दंगा-फसाद होता था लेकिन अब यहां शांति कायम हुई है, युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि जितने भी शहर-बाजार हैं, वहां सड़कों का चौड़ीकरण तो हो ही रहा है, साथ ही बायपास भी बनवा देंगे और जहां जमीन की समस्या आएगी वहां फ्लाइओवर बनवा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि पहले क्या स्थिति थी, लालटेन क जमाना था, गांव तो छोड़िए शहरों में भी बिजली नहीं थी, हमने कहा था कि घर-घर तक बिजली पहुंचा देंगे, दिसंबर 2018 में हमने लक्ष्य पूरा करने का प्रण लिया था और दो महीने पहले ही हमने वो लक्ष्य पूरा कर लिया, अब खेती के लिए बिजली पहुंचा रहे हैं। ( पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार का Tweet)

महिलाओं और पुरुषों को बराबरी से काम करने का मौका मिला

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार आज तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसके पीछे कारण महिलाओं और पुरुषों को बराबरी से काम करने का मौका मिल रहा है, यही नहीं जो हाशिए पर थे उन्हें भी आगे बढ़कर काम करने का मौका मिला है, आपको बता दें कि राजद की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की विदाई इस बार निश्चित है, वो थक चुके हैं और इस बार राज्य में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

नीतीश कुमार की विदाई तय है: चिराग

तो वहीं जेडीयू से अलग होने के बाद लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान भी बार-बार यही दोहरा रहे हैं कि इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है, जनता उनसे ऊब चुकी है, सीएम खुद जानते हैं कि वह जीतने नहीं जा रहे हैं, जनता की तरह वो भी जानते हैं कि उन्होंने राज्य के लिए कुछ किया तो है नहीं, ऐसे में उनके जीतने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। पीएम मोदी खुद राज्य में कई रैलियां कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी पता है कि इस बार चुनाव में एक भी बिहारी नीतीश कुमार को वोट देने वाला नहीं है।

यह पढ़ें: चिराग पासवान पर बरसे चंद्रिका राय, कहा- 'दिल्ली में 5 स्टार कल्चर लाइफ जीने वाले क्या जानें जमीनी हकीकत'यह पढ़ें: चिराग पासवान पर बरसे चंद्रिका राय, कहा- 'दिल्ली में 5 स्टार कल्चर लाइफ जीने वाले क्या जानें जमीनी हकीकत'

Comments
English summary
Worked for 15 years and took Bihar ahead Said CM Nitish Kumar After Voting. he said Everyone should come to cast his/her vote.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X