क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मतदान के बाद सुशील मोदी ने कसा महागठबंधन पर तंज- 'नौवीं फेल को नहीं, हम तो चुनेंगे इंजीनियर बाबू को'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में दूसरे चरण के तहत आज 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान जारी है, तो वहीं डेप्युटी सीएम सुशील मोदी ने मतदान के बाद महागठबंधन पर तीखा वार किया है, उन्होंने एक के बाद एक कई ट्ववीट किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एनडीए को दिया हुआ आपका हर एक वोट बिहार को विकास की राह पर ले जाएगा। लेकिन आपका एक गलत वोट बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ढकेल देगा। सावधान और सतर्क दोनों रहिए, फिर से बिहार में एनडीए को चुनिए, जिन्ना समर्थक को कांग्रेस वाले टिकट देते हैं। बम ब्लास्ट के आरोपी को सिर आंखों पर बिठाते हैं। ये महाठगबंधन के लोग फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं।

 नौवीं फेल को नहीं, हम तो चुनेंगे इंजीनियर बाबू को

Recommended Video

Bihar Voting : Bihar Assembly Elections 2020 में दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म | वनइंडिया हिंदी

उन्होंने आगे लिखा कि बच्चियों को साइकिल और महिलाओं को धुएं से मुक्ति एनडीए सरकार ने दी है। जंगलराज का युवराज सिर्फ और सिर्फ आपको हत्या लूट और रंगदारी दे सकता है। सतर्क रहिए और सही चुनिए। हत्या, दुष्कर्म, रंगदारी लेने के आरोपियों को महाठगबंधन के लोगों ने टिकट दिया है। जरा सोचिए क्या ये लोग बिहार में फिर से जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं।

'बिहार को बचाने के लिए NDA को वोट करें'

बिहार को बचाने के लिए आपका हर वोट सिर्फ और सिर्फ एनडीए को जाना चाहिए। बिजली, पानी, सड़क, फ्लाईओवर, नदियों पर पुल, उच्च शिक्षा और रेलवे कनेक्टिविटी आपको एनडीए सरकार ने दी। जंगलराज के जनक ने आपको हत्या, लूट, रंगदारी, दुष्कर्म, गरीबी और फिरौती दी है। महिलाओं को स्वतंत्रता, बुजुर्गों को सम्मान और युवाओं को मिला रोजगार। यही सब कुछ संभव हुआ है, एनडीए सरकार में। (देखें सुशील कुमार मोदी का Tweet)

'नौवीं फेल को नहीं, हम तो चुनेंगे इंजीनियर बाबू को'

सुशील मोदी यहीं पर नहीं रूके बल्कि उन्होंने आगे लिखा कि नौवीं फेल को नहीं, हम तो चुनेंगे इंजीनियर बाबू को। क्योंकि सुशासन आया है, उन्हीं के राज में। नहीं चाहिए हमें महाठगबंधन का बवाल। बिहार में विकास की बयार है, फिर से नीतीशय कुमार हैं। तेजस्वी की लालटेन फूट चुकी है, क्योंकि एनडीए की एलईडी से हर घर रोशन है।

दूसरे चरण का मतदान जारी

मालूम हो कि आज दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में वोट डाले जा रहे हैं, इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव है, उनमें आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव की सीट शामिल है।

यह पढ़ें: पटना: मां राबड़ी संग मतदान करने पहुंचे बेटे तेजस्वी, जानिए क्या कहा पूर्व सीएम ने?यह पढ़ें: पटना: मां राबड़ी संग मतदान करने पहुंचे बेटे तेजस्वी, जानिए क्या कहा पूर्व सीएम ने?

Comments
English summary
After Voting, 1 wrong vote will push Bihar towards jungle raj said , Bihar Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi , see his Tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X