क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Election Result 2020: बिहार में कुल पड़े 4.11 करोड़ में से 2.7 करोड़ वोट गिने गए-चुनाव आयोग

कुल पड़े 4.11 करोड़ वोट में से 2.7 करोड़ वोट गिने गए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव और कई राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने जानकारी दी है। आयोग की ओर से बताया गया है कि शाम साढ़े पांच बजे तक बिहार में कुल पड़े 4.11 करोड़ वोट में से 2.7 करोड़ वोट गिन लिए गए हैं। आयोग की ओर से बिहार में मतगणना को लेकर उप निर्वाचन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बताया है कि राज्य में 7737 निर्धारित राउंड में गिनती होनी है। जिसमें से 4858 पर मतगणना पूरी हो चुकी है। वहीं 243 सीटों में 119 सीटों पर आधे से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है।

Recommended Video

Bihar Election Result 2020: चुनाव आयोग ने बताया- देर रात आएंगे नतीजे | वनइंडिया हिंदी
चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना के इस समय में वोटों की गिनती की रफ्तार धीमी है। इस बार ज्यादा बूथ होने की वजह से ज्यादा ईवीएम इस्तेमाल हुए हैं। इसलिए मतगणना में थोड़ी देर हो सकती है। चुनाव आयोग ने बताया कि, कोरोना वायरस की वजह से बिहार में 63 फीसदी पोलिंग बूथ बढ़ाए गए थे। पहले 38 जगहों पर काउंटिंग होती थी. इस बार 55 जगहों पर वोट गिने जा रहे हैं। बिहार में अभी के नतीजों को फाइनल मानना गलती होगी, क्योंकि बिहार में कुल 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं। काउंटिंग कोविड प्रोटोकॉल की वजह से धीमी है, दरअसल इसबार काउंटिंग टेबल कम हैं। Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/india/bihar-election-result-2020-ec-says-results-might-be-slightly-delayed-due-to-increase-in-evms-588619.html

चुनाव आयोग ने कहा है कि नतीजे आने में थोड़ी देर जरूर होगी लेकिन देर तक सभी नतीजे आ जाने की उम्मीद उनको है। उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा मीडिया को ब्रीफ किया। इससे पहले दोपहर को भी आयोग ने प्रेस वार्ता कर मतगणना की जानकारी दी थी। आयोग के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से बिहार में 63 फीसदी पोलिंग बूथ बढ़ाए गए थे। पहले 38 जगहों पर काउंटिंग होती थी। इस बार 55 जगहों पर वोट गिने जा रहे हैं। बिहार में अभी के नतीजों को फाइनल मानना गलती होगी, क्योंकि बिहार में कुल 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं। काउंटिंग कोविड प्रोटोकॉल की वजह से धीमी है, दरअसल इसबार काउंटिंग टेबल कम हैं।

बिहार में अभी तक जो नतीजे और रुझान आए हैं, उसमें एनडीए को बहुमत मिलना तकरीबन तय दिख रहा है। एनडीए (भाजपा, जदयू, वीआआईपी) 121 सीटों पर आगे चल रही है। जो बहुमत के आंकड़े यानी 122 के एकदम करीब है। वहीं महागठबंधन (कांग्रेस, राजद, वामदल) को 114 सीटों पर बढ़त है।

बिहार की 243 सीटों पर अलग-अलग दलों के हिसाब से बात करें तो इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को काफी फायदा हुआ है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा सबसे ज्यादा 72 सीटों पर बढ़त में है। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल को 74 सीटों पर लीड है। जनता दल यू को 42 और कांग्रेस की 20 सीटों पर बढ़त है। इसके बाद भाकपा माले को 12 सीटों पर बढ़त मिल रही है। अन्य दलों की बात करें तो ओवैसी की एआईएमआईएम पांच, बहुजन समाज पार्टी दो, सीपीआई और सीपीएम तीन-तीन, मांझी की हम तीन और वीआईपी पांच सीटों पर जीतती दिख रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2020: एनडीए को बहुमत के बाद राजद का ट्वीट- हम 84 सीटों पर आगे, महागठबंधन की बनेगी सरकारये भी पढ़ें- Bihar Election Result 2020: एनडीए को बहुमत के बाद राजद का ट्वीट- हम 84 सीटों पर आगे, महागठबंधन की बनेगी सरकार

Comments
English summary
bihar election result 2020 EC says Bihar is concerned whole 7737 scheduled rounds of which 4858 completed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X