क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में RLSP-BSP-AIMIM के नए गठबंधन के ऐलान पर ओवैसी ने क्या कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली- बिहार चुनाव में जिस तीसरे मोर्चे की बात चल रही थी और उसका आज औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। इस मोर्चे में उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के अलावा हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), मायावती की बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी दल डेमोक्रेटिक और जनतांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट भी शामिल हैं। इस मौके पर ओवैसी ने कहा है कि बिहार में 30 वर्षों में यानि 15 साल नीतीश कुमार-बीजेपी और 15 साल के आरजेडी-कांग्रेस के शासन के दौरान गरीबों का कोई फायदा नहीं हुआ, भविष्य में इस स्थिति को बदलने के लिए नया गठबंधन बनाया गया है।

Recommended Video

Bihar Election 2020: RLSP-AIMIM ने बनाया थर्ड फ्रंट, Asaduddin Owaisi ने कही ये बात
Bihar Election 2020:What Owaisi said on the announcement of a new alliance of RLSP-BSP-AIMIM in Bihar

तीसरे मोर्चे में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ पटना के मॉर्या होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि '15 साल नीतीश कुमार और बीजेपी, और आरजेडी-कांग्रेस के 15 साल में बिहार के गरीबों को फायदा नहीं मिला है। प्रदेश सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक मानकों में पीछे है। बिहार के भविष्य के लिए एक गठबंधन बनाया गया है, हम कामयाब होने के लिए सारे जतन करेंगे।'

नए फ्रंट के नेताओं ने देवेंद्र यादव का इसका संयोजक बनाया है, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि देवेंद्र यादव और ओवैसी पहले ही एक गठबंधन बना चुके थे और कुशवाहा भी महागठबंधन से निकलने के बाद मायावती की बीएसपी के साथ गठबंधन कर चुके थे। अब इन गठबंधनों का भी गठबंधन कर दिया गया है। पहले एनडीए सरकार में केंद्र में मंत्री रह चुके और फिर महागठबंधन से पिछला लोकसभा चुनाव हार चुके उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में ये दोनों ही गठबंधन फेल रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि उनके कार्यकाल में बिहार और पीछे चला गया है।

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर,3 नवंबर और 7 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। इससे पहले वहां नई सरकार गठित हो जानी है।

इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2020: भाजपा की 11 में से 10 हारी हुईं सीटें पाकर भी क्यों खुश हैं VIP के मुकेश सहनीइसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2020: भाजपा की 11 में से 10 हारी हुईं सीटें पाकर भी क्यों खुश हैं VIP के मुकेश सहनी

Comments
English summary
Bihar Election 2020:What Owaisi said on the announcement of a new alliance of RLSP-BSP-AIMIM in Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X