क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar election 2020: BSP-RLSP की थर्ड फ्रंट में AIMIM भी हुई शामिल,ओवैसी ने बताई ये वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली-बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन भी बीएसपी की अगुवावाई वाले तीसरे मोर्चे में शामिल हो गई है। बिहार चुनाव में सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस और विपक्षी महागठबंधन को टक्कर देने के लिए पहले से बने थर्ड फ्रंट में मायावती की बीएसपी के अलावा उपेंद्र कुशवाहा की रालोजपा और जनवादी पार्टी (समाजवादी) भी शामिल हैं। मंगलवार को तीसरे मोर्चे में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के शामिल होने की घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने की है। गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी पिछले कुछ चुनावों से बिहार में अपनी किस्मत आजमा रही है और सीमांचल इलाके में इसका अपना एक जनाधार भी तैयार हुआ है। लेकिन, अक्सर इसपर वोट कटुवा होने के आरोप भी लगते हैं।

Bihar election 2020:AIMIM also included in BSP-RLSPs third front

बता दें कि बिहार में दोनों बड़े गठबंधनों के मुकाबले में तीसरे मोर्चे का गठन उपेंद्र कुशवाहा की पहल पर हुआ है। पहले आरजेडी से बात बिगड़ने के बाद जब वो महागठबंधन से बाहर हुए थे तो सीएम नीतीश कुमार से बातचीत करके एनडीए में शामिल होने पर भी चर्चा की थी और अपना सारा विकल्प खुला रखा था। लेकिन, जब कहीं बात नहीं बनी तो अलग-अलग चुनाव लड़ रही कुछ पार्टियों को जोड़कर एक तीसरा मोर्चा बनाने का फैसला किया है। गौर करने वाली बात है कि एक दिन पहले ही ओवैसी ने कहा था कि बिहार की जनता दोनों प्रमुख गठबंधनों के बाहर भी विकल्प की तलाश रही है। उन्होंने कहा था, 'दोनों प्रमुख गठबंधनों के कुशासन के चलते बिहार की जनता घुटन महसूस कर रही है और बेहतर विकल्प खोज रही है; धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बेहतर गठजोड़ से उनकी उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।'

गौरतलब है कि बिहार में विपक्षी दलों की ओर से ओवैसी पर आरोप लगते रहे हैं कि वह धर्मनिरपेक्ष दलों का वोट बांटकर बीजेपी को सरकार बनाने में मदद कर रहे हैं। लेकिन, ओवैसी इन तमाम आलोचनाओं को खारिज कर रहे हैं। वैसे 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इनकी पार्टी प्रदेश मे 6 सीटों पर लड़ी थी, जिनमें से 5 पर इनके उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गई थीं। इन 6 सीटों पर पार्टी को कुल पड़े वैध मतों में से 8.04 फीसदी वैध मत प्राप्त हुए थे।

बिहार में इस बार कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। पहले दौर में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे दौर में 3 नवंबर को 94 सीटों पर और आखिरी दौर में 7 नवंबर को 78 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। वैसे बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2020:LJP ने NDA का छोड़ा साथ तो VIP को मिल सकता है मौका, यूं हुआ सीटों का बंटवाराइसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2020:LJP ने NDA का छोड़ा साथ तो VIP को मिल सकता है मौका, यूं हुआ सीटों का बंटवारा

Comments
English summary
Owaisi's party also joined Mayawati's BSP and Kushwaha's RLJP in the third front in Bihar elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X