क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में बपंर वोटिंग: चौथे चरण में पड़े 60 फीसदी वोट

Google Oneindia News

पटना। आज बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 55 सीटों के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जबरदस्त मतदान हुआ है।राज्य के सात जिलों की 55 विधानसभा मे 1.47 करोड़ मतदाताओं ने 776 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। इस चरण में करीब 60 फीसदी वोट पड़े।

5: बजे

चार बजे तक 55.32 फीसदी मतदान। पूर्वी चंपारण- 55.77%, शिवहर- 54.70%, सीतामढ़ी- 55.37%, मुजफ्फरपुर- 54.78%,गोपालगंज- 55.80%, सिवान- 50% मतदान हुआ। वही अब तक सबसे ज्यादा पश्चिमी चंपारण में 60.42 फीसदी मतदान हुआ है।

चौथे चरण में हैट्रिक और सिक्सर दोनों होगा : गिरिराज सिंह चौथे चरण में हैट्रिक और सिक्सर दोनों होगा : गिरिराज सिंह

4:00 बजे

  • मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 235 व 236 पर बिना पहचान पत्र के वोटिंग कराने की शिकायत।
  • डीएम ने दिया जाँच का आदेश। आरोप सही तो एफ़आइआर का आदेश।
  • चौथे चरण में तीन बजे तक चार सीट रुन्नीसैदपुर, शिवहर, रीगा और बेलसंड में वोटिंग खत्म हो गया।

3:00 बजे

  • मोदी ने बिहार की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए BIHAR का मतलब बी यानी ब्रिलियंट, आई का मतलब इनोवेटिव, एच का मतलब हार्ड वर्किंग, ए का मतलब एक्शन ओरिएंटेड और आर का मतलब रिसोर्सफुल।
  • चौथे चरण में दोपहर 2 बजे तक 48.37 फीसदी वोटिंग।

2:00 बजे तक

1:30 बजे

  • शिवहर के मतदान केन्द्र संख्या-50 पर हुए झड़प में वोटिंग कुछ देर के लिए बाधित।
  • EC ने वोटिंग का समय बढा दिया है इसलिए अब शिवहर में रात 8 बजे तक होगा मतदान।
  • मुजफ्फरपुर के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 86 पर भाजपा कार्यकर्ता अरुण सिंह की सैप जवानों ने पिटाई कर दी। उनपर वोटरों को एक खास प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया गया है।
  • वहीं बरूराज के कल्याणपुर हरौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ नं. 141-142 के समीप स्थित चाय की दुकान पर बैठे लोगों व दुकानदारों को पुलिस ने पीटा। विरोध में हंगामा।

दिन के 12: 12 बजे
पश्चिमी चंपारण के मतदान केंद्र 96 पर 50 से ज्यादा के नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने से दिख रहा लोगों में आक्रोश।

सुबह 11: 40 बजे

  • चौथे चरण के मतदान से 24 घंटे पहले बिहार से लगी भारत-नेपाल की खुली व अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई।
  • मतदान के दौरान इस अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की इजाजत किसी को नहीं है ।

सुबह 11 बजे

  • सीवान में गुठनी के देवरिया के पोलिंग बूथ संख्या 83 पर ग्रामीणों ने बिजली नहीं होने के कारण किया वोट बहिष्कार।
  • गायघाट के बूथ 121 पर चुनाव कराने आय कर्मचारी बेहोश हो गया जिसे इलाज के लिये skmch भर्ती कराया गया है।
  • सुपौल के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर गाँव में सेकड़ो ग्रामीणों द्वारा वोट वहिष्कार।
  • जिला प्रशासन द्वारा वोट जागरूकता को ग्रामीणों ने रोका।
  • मोतिहारी के कल्याणपुर विधानसभा के बूथ संखया 74 और 77 पर ग्रामीणों किया वोट का बहिष्कार।

  • सुबह 10 बजे: मुजफ्फरपुर के पारु भाजपा विधायक अशोक सिंह पर राजद समर्थको का हमला।
  • डी एस पी सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुचे विधायक और समर्थको को बचाया।
  • विधायक ने लगाया गोलीबारी का आरोप।
  • पारु थाना में दी प्राथमिकी के लिए आवेदन।विधायक ने पुलिस पर दो हमलावरों और 5 मोटर सायकिल को पकड़कर छोड़ने का लगाया आरोप।
  • घटना कोदरिया गाँव की।

सुबह 9:15 बजे: रक्सौल के पुरंदरा के बूथ संख्या 69 पर तैनात होमगार्ड का जवान महादेव प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

  • सुबह 8:30 बजे: मोतिहारी में बूथ संख्या 210 पर ईवीएम बदलने के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा के पांचवे चरण के मतदान को लेकर आज मधुबनी, मधेपुरा और कटिहार में चुनावी रैलियां करेंगे।
  • प्रधानमंत्री सुबह नौ बजे मधुबनी, 11.30 बजे मधेपुरा और एक बजे कटिहार में जनता को संबोधित करेंगे।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सात विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं करेंगे। वे 9.40 बजे मनिहारी, 10.30 बजे बलरामपुर, 11.30 बजे धमदाहा, 12.30 बजे रूपौली, 1.30 बजे आलमनगर, 2.30 बजे सोनबरसा तथा 3.30 बजे महिषी में जनसभाएं करेंगे।

नीतीश कुमार का पाकिस्तान की वेबसाइट पर प्रचार, बुरे फंसे भाजपा नेतानीतीश कुमार का पाकिस्तान की वेबसाइट पर प्रचार, बुरे फंसे भाजपा नेता

सुबह 8 बजे: गोपालगंज के हथुआ विधानसभा के बूथ संख्या 207,31, 121 और 161 पर और पूर्वी चंपारण के बूथ संख्या 190 पर ईवीएम खराब,मतदान प्रभावित।

चौथे चरण के चुनाव में राजग की ओर से भाजपा के 42, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पांच तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार जद (यू) के 21, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 26, और कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों की इज्जत दांव पर लगी है।

'बीजेपी जीत रही है बिहार..इसके पीछे हैं तीन अहम कारण''बीजेपी जीत रही है बिहार..इसके पीछे हैं तीन अहम कारण'

इस चरण के चुनाव के लिए भाजपा की ओर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़-तोड़ रैलियां की गई हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला राजग और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है परंतु छह वामपंथी दल भी एक मोर्चा बनाकर चुनावी समर में हैं।

गरजे अमित शाह..कहा बिहार में भाजपा हारी तो पाकिस्तान में फूटेंगे पटाखेगरजे अमित शाह..कहा बिहार में भाजपा हारी तो पाकिस्तान में फूटेंगे पटाखे

इस चरण में वामपंथी दलों ने भी 55 में से 21 पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), 18 पर भाकपा (माले), नौ पर मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), दो पर एसयूसीआई, तीन पर फॉरवार्ड ब्लॉक और दो सीटों पर आरएसपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है। पहले तीन चरणों में 131 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। एसभी सीटों के लिए मतगणना आठ नवंबर को होगी।

Comments
English summary
Bihar News in Hindi. Read all the updates related to 4rth phase phase of Bihar Assembly election 2015.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X