क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

68 के हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर राजनेताओं के अलावा समर्थकों की ओर से बधाइयां दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य और दीर्घ जीवन की कामना की है। पीएम मोदी ने एक बधाई संदेश भी दिया है। पीएम मोदी के अलावा और भी कई नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई दी है।

Bihar CM Nitish Kumar turns 68 today, wishes from PM Modi and political leaders

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है मेरे मित्र और कठिन परिश्रम करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व से बिहार सालों के कुशासन से उबरने में कामयाब रहा है। जनता के प्रति उनके शासन ने लोगों के मन में जगह बनाई है। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी सादगी और ईमानदारी के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने सत्ता में रहते हुए राज्य के लिए कई ऐसे फैसले लिए हैं जो बिहार को विकास की अग्रसर कर रहा है।

नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद खासकर लंबे समय से रूकी हुई बुनियादी ढांचा परियोजनओं को पूरा करना, शिक्षकों की नियुक्ति करना और स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति जैसे कई अहम काम किए हैं। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, अरुण जेटली, पीयूष गोयल और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

नीतीश कुमार ने 1971 में राम मनोहर लोहिया की युवा शाखा के सदस्य के रूप में राजनीति में कदम रखा, जिसे समाजवादी युवजन सभा कहा जाता था। 1974 और 1977 के बीच जयप्रकाश नारायण के आंदोलन या जेपी आंदोलन में एक सक्रिय भागीदार के रूप में उभरे, इसके बाद वह राजनीति में शामिल हो गए और कुछ साल बाद 1985 में बिहार विधानसभा के लिए चुने गए।

Comments
English summary
Bihar CM Nitish Kumar turns 68 today, wishes from PM Modi and political leaders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X