क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चोरी हो गया नीतीश कुमार का टीवी, पुलिस ने सीएम के बावर्ची को ही दे डाली थर्ड डिग्री

Google Oneindia News

पटना। बिहार में आजकल क्‍या हो रहा है, कुछ समझ नहीं आ रहा है। इन दिनों यहां हर सियासी चेहरा कुछ परेशान सा दिख रहा है। लालू यादव बेटे तेज प्रताप की टूटती दिख रही शादी से परेशान हैं। उपेंद्र कुशवाहा इस बात से परेशान हैं कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी के विधायकों पर डोरे डाल रहे हैं। कुशवाहा सोमवार को हल ढूंढ़ने शरद यादव के पास पहुंचे तो इधर नीतीश कुमार का नाम एक बड़ी ही अजीब सी घटना के साथ जुड़ गया। सुशासन बाबू के सबसे फेवरेट गेस्‍ट हाउस में चोर हाथ साफ कर गए। सुना है कि नीतीश कुमार के रूम से टीवी चोरी हो गया है। बिहार में बढ़ते क्राइम के ग्राफ से नीतीश कुमार की सुशासन बाबू वाली छवि पहले ही खराब हो रही है और अब तो चोरों के हाथ उन्‍हीं के कमरे तक पहुंच गए। नीतीश कुमार का टीवी चोरी होने की खबर शायद दब भी जाती, लेकिन बिहार पुलिस ने ऐसा बवाल काट दिया कि बात दिल्‍ली के गलियारों तक गूंज उठी।

नालंदा के राजगीर में वनविभाग के गेस्‍ट हाउस में ही रुकते हैं नीतीश कुमार

नालंदा के राजगीर में वनविभाग के गेस्‍ट हाउस में ही रुकते हैं नीतीश कुमार

अब तफ्सील से पूरा मामले समझिए। नालंदा के राजगीर में वनविभाग का एक गेस्‍ट हाउस है, जो सीएम नीतीश कुमार को बेहद पसंद है। नीतीश बाबू जब भी राजगीर आते हैं, इसी गेस्‍ट हाउस में रुकते हैं। उनकी पसंद का कमरा भी है, जिसमें टीवी रखा था। इसी कमरे से टीवी चोरी हो गया है। सीएम के कमरे से टीवी चोरी हो गया तो कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। घटना शनिवार की है, आज सोमवार है, मतलब दो दिन पुरानी।

नीतीश कुमार के बावर्ची को ही उठा लाई बिहार पुलिस, जमकर कर डाली पिटाई

नीतीश कुमार के बावर्ची को ही उठा लाई बिहार पुलिस, जमकर कर डाली पिटाई

अब नीतीश कुमार के कमरे से टीवी चोरी हुआ तो वन विभाग के अधिकारी शनिवार को राजगीर के थाने पहुंचे, शिकायत करने के लिए। चूंकि, मामला सीएम से जुड़ा था तो पुलिस भी मिसाइल की स्‍पीड से हरकत में आई और थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने गेस्‍ट हाउस पर छापा मारकर वन विभाग के ही पांच कर्मचारियों को धर दबोचा। जिन पांच कर्मचारियों की पुलिस ने धुनाई कर डाली, उनमें एक रसोईया भी है, सीएम साहब के राजगीर प्रवास के दौरान उनका खाना बनाता है। मतलब एक प्रकार से सीएम साहब का रसोईया है।

वन विभाग के पांचों कर्मचारी अस्‍पताल में, थाना प्रभारी निलंबित

वन विभाग के पांचों कर्मचारी अस्‍पताल में, थाना प्रभारी निलंबित

सीएम नीतीश कुमार के बावर्ची समेत सभी वन विभाग के कर्मियों को बिहार पुलिस ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। पांचों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को मिली, उन्‍होंने थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार को आनन-फानन में निलंबित कर दिया। अब बचा सवाल टीवी का, आखिर सीएम साहब का टीवी कहां गया? इस बारे में अब तक कोई खबर नहीं मिली है।

Comments
English summary
bihar cm nitish kumar television stolen, rajgir police thrashes five-employees of forest department on suspicion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X