क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश कुमार ने किया दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का समर्थन, बोले- बिहारी चाहें तो एक दिन में ठप कर दें राजधानी

नीतीश कुमार बोले- हम हमेशा से दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के समर्थन में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा है कि वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के समर्थन में हैं। बुधवार को दिल्ली के बदरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में ये बात कही। नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग के पक्ष में जदयू शुरू से रही है, वैसे ही जैसे बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की हम मांग करते रहे हैं।

Bihar CM Nitish Kumar jdu always in favour that Delhi should be given full statehood

नीतीश कुमार ने कहा, दिल्ली में बिहार के लोग इतना काम करते हैं कि अगर बिहार के लोग तय कर लें कि वो एक दिन काम नहीं करेंगे तो दिल्ली ठप हो जाए। बिहारी किसी पर बोझ नहीं है। बिहार के लोग अपनी मेहनत से बुलंदी पर पहुंच रहे हैं लेकिन बिहार को जान बूझकर बदनाम किया जाता रहा है। अपनी सरकार के कामों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने शराबबंदी की। बिहार में शराबबंदी से अपराध से लेकर बीमारियों में भी गिरावट दर्ज की गई है लेकिन बिहार सरकार ढिंढोरा नहीं पीटती है। बिहार सरकार सबसे कम राशि विज्ञापन पर खर्च करती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि काम करने वाले को प्रचार की जरुरत नहीं होती है। काम न करने वाला ज्यादा प्रचार करता है।

जेडीयू की प्रदेश इकाई के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश इकाई और राज्य के प्रभारी तय करें कि दिल्ली में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है और किसको चुनाव लड़वाना है।

जेडीयू एनडीए का हिस्सा है, भाजपा के समर्थन से उसकी बिहार में सरकार है। ऐसे में ये देखना दिसचस्प है कि जदयू का भाजपा से कोई तालमेल हो पाएगा या फिर वो दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। दिल्ली में अगले साल जनवरी या फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकता है।

केंद्र सरकार ने रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाया, गेहूं और दलहन के किसानों को होगा फायदाकेंद्र सरकार ने रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाया, गेहूं और दलहन के किसानों को होगा फायदा

Comments
English summary
Bihar CM Nitish Kumar jdu always in favour that Delhi should be given full statehood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X