क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार: 'फ्री वैक्सीन' के वादे पर घिरी BJP, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बताया बिहारियों का अपमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के मद्देनजर आज (22 अक्टूबर) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अपने मैनिफेस्टो में बीजेपी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार फिर से बनती है तो वह राज्य में लोगों को मुफ्त कोरोना वायरस वैक्सीन देंगे और अगले पांच वर्षों में 19 लाख भर्तियां निकालेंगे। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है। बीजेपी के फ्री में कोरोना वैक्सीन देने के वादे पर बोलते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि क्या सच में केंद्र सरकार को बिहारियों की चिंता है।

Bihar BJP surrounded by promise of free COVID19 vaccine Randeep Surjewala said deriding Biharis

Recommended Video

Bihar Election 2020: BJP का Free Vaccine का वादा, Rahul समेत विपक्ष ने बोला हमला | वनइंडिया हिंदी

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में बीजेपी ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी करते हुए बिहार की जनता से कई वादे किए। बीजेपी के घोषणापत्र के का टैगलाइन 'बीजेपी है तो भरोसा है' रखा गया था। पार्टी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के बाद बिहार के हर घर तक मुफ्त कोरोना वायरस वैक्सीन पहुंचाने का वादा किया। इस पर अब कांग्रेस ने बीजेपी की चुटकी ली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा, 'जैसे ही कोरोना वायरस वैक्सीन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपलब्ध होगा, बिहार के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगा। यह हमारे द्वारा उल्लिखित चुनाव घोषणा पत्र का पहला वादा है।'

 free COVID19 vaccine

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020 : भोजपुर जिले की बरहरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह का इंटरव्यू, देखिए -

बिहारियों का अपमान कर रही है बीजेपी
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, 'बिहार के प्रवासी श्रमिक संकट में हैं, राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम ने कहा कि वह बाहरियों को प्रवेश नहीं करने देंगे। वहीं, पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन के आने की संभावना एक साल बाद की लगाई है। कोरोना वायरस के अब तक 1000 बिहारियों की मौत हो चुकी है, क्या सच में केंद्रीय मंत्रियों को बिहार के लोगों का ख्याल है? वे सिर्फ बिहारियों का अपमान कर रहे हैं।' अपने एक ट्वीट में रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर तंज कसते हुए लिखा, 'मोदी सरकार ने तो कोरोना की वैक्सीन नही ढूँढी, पर बिहार की जनता ने..... बिहार बचाने की 'वैक्सीन' जरूर ढूँढ ली है। जेडीयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ।'

मौत का भय बेच रही है बीजेपी: आरजेडी
बीजेपी के फ्री वैक्सीन वाले दावे पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का भी रिएक्शन सामने आया है। राजद ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी राजनीति के लिए बीमारी का इस्तेमाल कर रही है और मौत का खौफ बेच रही है। राजद ने में कहा, 'कोरोना का टीका देश का है, बीजेपी का नहीं। टीके का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते।'

तेजस्वी यादव ने वित्त मंत्री को लिया आड़े हाथ
विपक्ष ने बीजेपी के घोषणा पत्र के बहाने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी आड़े हाथ लिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'बीजेपी के पास बिहार चुनाव के लिए कोई चेहरा नहीं है। वित्त मंत्री को विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के लिए आना पड़ा। चूंकि वह यहां हैं, वित्त मंत्री सीतारमण को पहले बताना चाहिए कि उन्होंने लिए कभी विशेष पैकेज और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया।

उमर अब्दुल्ला ने पूछा ये सवाल
बीजेपी के घोषणा पत्र पर जम्मू-कश्मीर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। यहां के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिहार चुनाव से पहले भाजपा के मुफ्त वैक्सीन देने के वादे पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है। उमर अब्दुल्ला ने यह भी पूछा कि क्या भाजपा कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए पार्टी के खजाने से पैसा खर्च कर रही है, जो उसने बिहार में लोगों को मुफ्त में प्रदान करने का वादा किया।

Comments
English summary
Bihar BJP surrounded by promise of free COVID19 vaccine Randeep Surjewala said deriding Biharis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X