क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के कारण नहीं टलेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, तय समय पर ही होंगे: चुनाव आयोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव को टालने के कयास लग रहे थे। इन कयासों के बीच चुनाव आयोग ने साफ किया है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में देरी नहीं होगी और यह अपने तय समय के अनुसार ही होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सोमवार को कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव तय समय पर होंगे, इसके लिए चुनाव आयोग का पैनल कोरोना के मद्देनजर तैयारियों में जुटा है।

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: Election Commission ने कहा, तय समय पर होगा चुनाव | वनइंडिया हिंदी
bihar

सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव आयोग कोरोना महामारी को देखते हुए हर तरह की सावधानी बरत रहा है, तमाम एहतियात बरतते हुए तैयारियां की जा रही है। बता दें कि बिहार के राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अपील की है कि चुनाव की तारीखों को टाल दिया जाए। जिन दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव की तारीखें टालने की अपील की है, उसमे राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी शामिल हैं। एलजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और कहा है कि इस समय चुनाव कराकर लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालना सही नहीं है।

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी रविवार को मौजूदा हालात को देखते हुए विधानसभा चुनाव नहीं कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि लोगों की सुरक्षा को हमे सबसे अधिक वरीयता देनी चाहिए। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि चुनाव कराने हैं या नहीं यह चुनाव आयोग को तय करना है, लिहाजा हम इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार के तमाम राजनीतिक दलों से विानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे थे। सभी दलों को 31 जुलाई तक चुनाव आयोग को सुझाव देना था, लेकिन अब इस तारीख को आयोग ने 11 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में गर 18 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं होती है तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- जम्‍मू कश्‍मीर: पहली बार किसी लेडी ऑफिसर को मिली ऑडिट विभाग में नियुक्ति, जानिए कौन हैं इनाबत खालिकइसे भी पढ़ें- जम्‍मू कश्‍मीर: पहली बार किसी लेडी ऑफिसर को मिली ऑडिट विभाग में नियुक्ति, जानिए कौन हैं इनाबत खालिक

Comments
English summary
Bihar assembly elections to be held on time says election commission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X