क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Assembly Elections: किस सीट के लिए कब होगा नामांकन और क्या होंगे नियम? जानिए पूरी डिटेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। राज्य में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोटिंग, दूसरे चरण में 3 नवंबर जबकि तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी। राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव के चलते आयोग ने कई सारे बदलाव किए हैं।

Recommended Video

Bihar Election 2020 Dates: 28 October से तीन चरणों में चुनाव, 10 November को नतीजे | वनइंडिया हिंदी
कोरोना के चलते चुनाव में कई बदलाव

कोरोना के चलते चुनाव में कई बदलाव

कोरोना के चलते इस बार मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है। अब सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। हालांकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में समय को पहले की तरह ही रखा गया है। कोरोना के चलते इस बार बूथों पर मतदाता की संख्या 1500 से घटाकर 1000 कर दी गई है जिसके चलते बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। तीन चरणों में 106500 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए 7 लाख हैंड सैनेटाइजर, 6 लाख पीपीई किट्स, 7,6 लाख बेड्सशीट, 23 लाख हैंड ग्लब्स का इंतजाम किया गया है। राज्य के विधानसभा चुनाव में 7 करोड़ से अधिक मतदाता अपना वोट डालेंगे।

पहले और दूसरे चरण में 165 सीटों पर वोटिंग

पहले और दूसरे चरण में 165 सीटों पर वोटिंग

पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा जिसमें 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 31000 पोलिंग बनाए जाएंगे। इस चरण के लिए 1 अक्टूबर को नामांकन शुरू होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर होगी। प्रत्याशी 12 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसमें अधिकतर नक्सल प्रभावित जिले हैं।

दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोटिंग होगी। इस दौरान 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 42000 पोलिंग बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण के नामांकन के लिए 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा यानि प्रत्याशी उस दिन से नामांकन शुरू कर सकेंगे। 16 अक्टूबर नामांकन के लिए आखिरी तारीख होगी। वहीं प्रत्याशी 19 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

तीसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन

तीसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन

तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। इस दौरान 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर को नामांकन शुरू होगा। 20 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख होगी। प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए 33500 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे जिन पर मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।

वहीं कोरोना को देखते हुए नामांकन के दौरान भी नियमों में बदलाव किए गए हैं। ज्यादा भीड़ भाड़ न हो इसलिए नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो लोगों को जाने की अनुमति रहेगी। इस बार नामांकन और शपथपत्र ऑनलाइन भी भरा जा सकेगा। डिपॉजिट भी ऑनलाइन सबमिट किया जा सकेगा।

कोरोना प्रोटाकॉल का करना होगा पालन

कोरोना प्रोटाकॉल का करना होगा पालन

वहीं प्रचार के लिए भी प्रत्याशियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। डोर टू डोर कैंपने के लिए सिर्फ पांच ही लोग जा सकेंगे। प्रचार के दौरान किसी से हाथ मिलाने की इजाजत नहीं होगी। प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा लेकिन छोटी रैली के लिए डीएम इजाजत दे सकेंगे। मतदान के आखिरी वक्त में कोरोना पीड़ित भी अपना वोट डाल सकेंगे। इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तीन चरणों में होंगे विधानसभा के चुनाव, तारीखों का ऐलानबिहार विधानसभा चुनाव 2020: तीन चरणों में होंगे विधानसभा के चुनाव, तारीखों का ऐलान

Comments
English summary
bihar assembly election in 3 phases know all about candidate nomination and voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X