'8-9 बच्चे' वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- हमारे बहाने पीएम को निशाना बना रहे हैं नीतीश
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है, लेकिन सियासी पारा अभी भी चढ़ा हुआ है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने ज्यादा बच्चों को लेकर बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा था। दरअसल नीतीश कुमार ने सोमवार को एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि लोग 8-9 बच्चे पैदा करते रहते हैं, बेटी पर भरोसा ही नहीं, कई बेटियां हो गईं, तब बेटा हुआ। इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं, क्योंकि वो 6-7 भाई बहन हैं।

तेजस्वी यादव ने नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमारे बहाने नीतीश जी पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं। पीएम जी 6-7 भाई-बहन हैं। हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं, वो हमें कितना भी गाली दें, लेकिन वो बेरोजगारी, गरीबी पर बात नहीं करना चाहते। अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं।'
नीतीश ने क्या कहा था
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को एक चुनाव सभा में अपने भाषण के दौरान कहा, 'लोग 8-9 बच्चे पैदा करते रहते हैं, बेटी पर भरोसा ही नहीं। कई बेटियां हो गई, तब बेटा हुआ। आप सोच लीजिए ...कैसा बिहार बनाना चाहते हैं? अगर यही लोगों का आदर्श है, तो सोच लीजिए क्या बुरा हाल होगा। कोई पूछने वाला नहीं रहेगा, सब बर्बाद हो जाएगा इसलिए हम आपके बीच में आए हैं।'
बिहार में कल होगा पहले चरण का मतदान
बिहार में पहले चरण के तहत 71 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान होगा। इस चरण में नीतीश कुमार की कैबिनेट के 8 मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है। वहीं बिहार चुनावों को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस बार लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है। एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ तौर पर कहा है कि वो भाजपा के साथ हैं, लेकिन नीतीश का नेतृत्व उन्हें मंजूर नहीं है।
ये भी पढ़ें- RJD-कांग्रेस या JDU-BJP गठबंधन,पहले दौर की 71 सीटों पर दबाव में कौन