क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भागलपुर रैली में बोले पीएम मोदी- राष्ट्रहित के हर फैसले पर विपक्ष विरोध में खड़ा है

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और प्रदेश का सियासी पारा अपने चरम पर है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और प्रदेश का सियासी पारा अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी आज से अपने 'मिशन बिहार' का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी आज सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच पर मौजूद हैं। वहीं, नवादा और भागलपुर में आज राहुल गांधी की रैलियां हैं। पढ़िए बिहार चुनाव में पीएम मोदी और राहुल गांधी की रैलियों का पल-पल का लाइव अपडेट।

bihar assembly elections 2020

Newest First Oldest First
3:09 PM, 23 Oct

बिहार के साथ विश्वासघात हुआ

जब-जब बिहार ने इन लोगों पर विश्वास किया है, इन लोगों ने बिहार के साथ, बिहार के गौरव के साथ विश्वासघात किया गया है, बिहार को लूटकर इन लोगों ने अपने परिवार की तिजोरियां भरी हैं, रिश्तेदारों को अमीर बनाया है- पीएम मोदी
3:06 PM, 23 Oct

भागलपुर में पीएम मोदी की रैली

भारत की जांबाज सेना आतंकियों पर कोई कार्रवाई करे, सदहद पर तिरंगे की शान बढ़ाए, ये लोग विरोध में हैं, सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने को कहे, ये लोग विरोध में हैं, राष्ट्रहित में कोई भी, कुछ भी फैसला ले, ये लोग विरोध में हैं- पीएम मोदी
3:05 PM, 23 Oct

ये लोग हर बात के विरोध में हैं- पीएम

NDA के विरोध में आज जो लोग खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं, जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो, ये लोग विरोध में हैं, तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को नए अधिकार देना हो, ये लोग विरोध में हैं- पीएम मोदी
3:04 PM, 23 Oct

एनडीए को फिर जिताना जरूरी- पीएम

बिहार के लोग ये ठान चुके हैं कि एनडीए को फिर जिताना जरूरी है, ज़रूरी इसलिए ताकि बिहार प्रगति के जिस पथ पर चल रहा है, उसकी गति और तेज़ हो, ज़रूरी इसलिए है, ताकि देश को सशक्त करने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, वो बिहार में भी तेजी से लागू हों- पीएम मोदी
3:02 PM, 23 Oct

भागलपुर में पीएम मोदी की रैली

बिहार की भागलपुर रैली में बोले पीएम मोदी- नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के गठबंधन के पक्ष में बिहार का मत स्पष्ट है, मैं जहां गया जो मिजाज देख रहा हूं, बिहार की जनता नीतीश जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है
1:44 PM, 23 Oct

बिहारियों से झूठ मत बोलिए मोदी जी-राहुल

बिहारियों से झूठ मत बोलिए मोदी जी, क्या आपने बिहारियों को नौकरियां दीं? पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन किसी को वो नौकरियां नहीं मिलीं- राहुल गांधी
1:32 PM, 23 Oct

मोदीजी चीन को बाहर कब निकालेंगे- राहुल

आज मोदीजी देश के सामने सिर झुका रहे हैं, लेकिन हमारी सेना का अपमान उन्होंने पहले ही कर दिया, सवाल यह है कि चीन के जो सैनिक हमारी सीमा में घुसपैठ करके बैठे हैं, मोदीजी उन्हें बाहर कब निकालेंगे- पीएम मोदी
1:28 PM, 23 Oct

राहुल गांधी

लद्दाख में बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां -20 डिग्री तक का तापमान रहता है, ऐसी जगह जहां हमारे सैनिकों को 10 से 15 दिन पोस्ट तक पहुंचने के लिए चलना पड़ता है, सियाचीन में हमारे युवा आज़ादी के बाद से अब तक हमारी रक्षा करते आए हैं- राहुल गांधी
1:24 PM, 23 Oct

PM ने वीरों का अपमान किया- पीएम

चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है, जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे ​PM ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया, आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं- राहुल गांधी
1:22 PM, 23 Oct

पीएम पर राहुल का हमला

नवादा की चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी- जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए, उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया, सवाल ये है
1:20 PM, 23 Oct

नीतीश थक गए हैं- तेजस्वी

सीएम नीतीश कहते हैं कि बिहार एक लैंडलॉक्ड राज्य है, इसलिए समुद्र के अभाव में कारखाने स्थापित नहीं किए जा सकते हैं, नीतीश जी, आप अब थक चुके हैं और बिहार को नहीं संभाल सकते- तेजस्वी यादव
1:17 PM, 23 Oct

नवादा में राहुल की रैली

नवादा जिले के हिसुआ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की रैली, तेजस्वी यादव बोले- पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने लोगों की नौकरियां छीन लीं
नवादा जिले के हिसुआ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की रैली, तेजस्वी यादव बोले- पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने लोगों की नौकरियां छीन लीं
1:07 PM, 23 Oct

महागठबंधन से बिहार के लोग वाकिफ- पीएम

NDA के विरोध में इन लोगों ने मिलकर जो ‘पिटारा’ बनाया है, जिसे ये लोग महागठबंधन कहते हैं, उसकी रग-रग से बिहार के लोग वाकिफ हैं, वो लोग जो नक्सलियों को, हिंसक गतिविधियों को खुली छूट देते रहे, आज वो NDA के विरोध में खड़े हैं- पीएम मोदी
1:03 PM, 23 Oct

एक के बाद एक बड़े सुधार किए- पीएम

बीते सालों में गरीब, वंचित, दलित, शोषित, पिछड़े, अति पिछड़ों के सशक्तिकरण के लिए एक के बाद एक बड़े सुधार किए गए हैं, अब गरीबों और वंचितों को उनके हक का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, सुशासन के लिए टेक्नोलॉजी को आधार बनाया गया है।
1:03 PM, 23 Oct

पानी की समस्या का समाधान देकर रहेंगे- पीएम

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की बहनों से मैंने कहा था कि आपको पीने के पानी की समस्या का समाधान देकर रहेंगे, इस दिशा में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से काम चल रहा है- पीएम मोदी
12:58 PM, 23 Oct

बिहार के चुनाव अहम हैं- पीएम

बिहार के चुनाव अहम हैं, कोरोना महामारी के बीच ये पहला बड़ा चुनाव है, जहां इतनी बड़ी संख्या में मतदान होने वाला है, इसलिए नजर इस बात पर है कि खुद को सुरक्षित रखते हुए बिहार लोकतंत्र को कैसे मजबूत करता है- पीएम मोदी
12:56 PM, 23 Oct

पहले छोटे स्कूलों के लिए तरसते थे- पीएम

आज बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM जैसे संस्थान खोले जा रहे हैं, यहां बोधगया में भी तो IIM खुला है जिस पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, वरना बिहार ने वो समय भी देखा है, जब यहां के बच्चे छोटे-छोटे स्कूलों के लिए तरस जाते थे- पीएम मोदी
12:53 PM, 23 Oct

नक्सलियों के आतंक से मुक्ति मिली- पीएम

बीते वर्षों में बिहार के इस हिस्से को नक्सलियों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं, अब नक्सलवाद को देश के एक छोटे से हिस्से में समेट दिया गया है- पीएम मोदी
12:52 PM, 23 Oct

बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म- पीएम

ये वो दौर था, जब बिजली संपन्न परिवारों के घर में होती थी, गरीब का घर दिए और ढिबरी के भरोसे रहता था, आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है, आज बिहार के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है, उजाला है- पीएम मोदी
12:47 PM, 23 Oct

अराजकता से मुक्ति मिली- पीएम

बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन, जब सूरज ढलने का मतलब होता था सबकुछ बंद हो जाना, आज उस अराजकता और हिंसा से मुक्ति मिली है- पीएम मोदी
12:45 PM, 23 Oct

बिहार के गया में पीएम मोदी की रैली

देश की शिक्षा व्यवस्था में तो बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रेरणा लेते हुए, अब कोशिश होगी, मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्सेस को भी मातृभाषा में पढ़ाया जाए- पीएम मोदी
11:56 AM, 23 Oct

यूपीए ने बिहार का विकास रोका- पीएम

जब मैं गुजरात का सीएम था और नीतीश जी के साथ यूपीए की केंद्रीय बैठकों में शामिल हुआ, तो नीतीश जी ने हमेशा उनसे कह- बिहार के विकास को मत रोको, लेकिन यूपीए की सरकार ने बिहार का विकास रोके रखा- पीएम मोदी
11:47 AM, 23 Oct

लालटेन का जमाना गया- पीएम

बिहार अब विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है, अब बिहार को कोई बिमारू, बेबस राज्य नहीं कह सकता। लालटेन का जमाना गया- पीएम नरेंद्र मोदी
11:45 AM, 23 Oct

भ्रम फैला रहा है विपक्ष- पीएम मोदी

मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है, लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम फैलाया था, जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे- पीएम मोदी
11:43 AM, 23 Oct

स्वरोजगार के निरंतर प्रयास जारी- पीएम

बिहार में स्वरोजगार के अवसरों के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, आज मुद्रा योजना से गरीबों को, महिलाओं को, युवा उद्यमियों, दुकानदारों को बिना गारंटी का ऋण मिल रहा है, उद्यमी दीदियों को बैंकों से मिलने वाली सुविधा बढ़ाई गई है- पीएम मोदी
11:39 AM, 23 Oct

'मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई'

गरीब दीवाली और छठ पूजा ठीक से मना सके, इसके लिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई है, इसी कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में सीधी मदद भेजी गई, मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई- पीएम मोदी
11:36 AM, 23 Oct

बिहार को नई बुलंदी पर जाना है- पीएम

साथियों, आज NDA के सभी दल मिलकर आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बिहार के निर्माण में जुटे हैं, बिहार को अभी भी विकास के सफर में मीलों आगे जाना है, नई बुलंदी की तरफ उड़ान भरनी है- पीएम मोदी
11:29 AM, 23 Oct

एनडीए की सरकार ने 370 हटाई

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं, ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया, आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं, कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे- पीएम मोदी
11:28 AM, 23 Oct

सर्वे में एनडीए सरकार

जितने सर्वे हो रहे हैं, जितनी रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही आ रहा है- बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11:27 AM, 23 Oct

आज आप बिना डरे रह सकते हैं- पीएम

बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलते का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना, आज बिजली है, सड़के हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है- पीएम मोदी
READ MORE

लाइव अपडेट्स

Comments
English summary
Bihar Assembly Elections 2020: Narendra Modi Rally Rahul Gandhi Rally Live Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X