क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की बिहार रैली से ठीक पहले तेजस्वी ने पूछे ये 11 सवाल

बुधवार को पीएम मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैलियां करेंगे, जिन्हें लेकर तेजस्वी ने 11 सवाल दाग दिए हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं और सियासी दलों के बीच बयानबाजी अपने उफान पर पहुंच गई है। एक तरफ जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर दिए गए सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान पर बवाल मचा है तो वहीं अब तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 11 सवाल पूछ डाले हैं। पहले चरण के मतदान वाले दिन यानी 28 अक्टूबर को पीएम मोदी बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी रैलियां करेंगे, जिन्हें लेकर तेजस्वी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

'क्या पीएम मोदी मुजफ्फरपुर केस पर बोलेंगे'

'क्या पीएम मोदी मुजफ्फरपुर केस पर बोलेंगे'

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। मैं दिल्ली और पटना की इस डबल इंजन वाली सरकार से ये 11 सवाल पूछना चाहता हूं। मेरा पहला सवाल है कि दरभंगा में एम्स की घोषणा 2015 में की गई थी, लेकिन इसका काम शुरू करने की घोषणा अब चुनाव से ठीक पहले क्यों की जा रही है?' दूसरा सवाल ये है कि प्रधानमंत्री कल मुजफ्फरपुर भी आ रहे हैं। क्या दिल्ली और पटना में उनकी संयुक्त सरकार मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर बोलेगी, जिसमें खुद मुख्यमंत्री 34 अनाथ लड़कियों के बलात्कार के आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं?'

Recommended Video

Bihar Election 2020: Nitish के '9 बच्चे' वाले बयान पर जानिए Tejashwi ने क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी
दरभंगा-मुजफ्फरपुर में अस्पताल के वादे का क्या हुआ'

दरभंगा-मुजफ्फरपुर में अस्पताल के वादे का क्या हुआ'

तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि भाजपा-जेडीयू की सरकार ने दरभंगा और मुजफ्फरपुर में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का वादा किया था, लेकिन ना तो अस्पताल बनने का वादा पूरा किया गया और ना ही डॉक्टरों की नियुक्ति की गई। सरकार ने एक कौशल विश्वविद्यालय का निर्माण करने का भी वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ?'

'10 सबसे गंदे शहरों में से 6 शहर बिहार के क्यों हैं'

'10 सबसे गंदे शहरों में से 6 शहर बिहार के क्यों हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवालों की बौछार करते तेजस्वी यादव ने पूछा, 'क्या पीएम मोदी अपनी रैली के दौरान पटना में बाढ़ और इससे निपटने के पटना नगर निगम के कामकाज के बारे में कुछ बोलेंगे? प्रधानमंत्री मोदी अपनी रैली में क्या बिहार के लोगों के सामने इस बात का खुलासा करेंगे कि देश के 10 सबसे गंदे शहरों में से 6 बिहार के क्यों हैं? बिहार में इस तरह के हालात क्यों हैं?'

'नीतीश कुमार इतने कमजोर मुख्यमंत्री क्यों हैं'

'नीतीश कुमार इतने कमजोर मुख्यमंत्री क्यों हैं'

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि बिहार में एनडीए के 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद नीतीश कुमार इतने कमजोर मुख्यमंत्री क्यों हैं कि वो पटना विश्वविद्यालय को अभी तक केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला पाए? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएंगे कि युवाओं की इतनी बड़ी आबादी वाले बिहार में बेरोजगारी क्यों है? क्या पीएम मोदी अपनी रैली में बिहार के लोगों को बताएंगे कि पिछले 6 साल में केंद्र सरकार ने और 15 साल में बिहार सरकार ने कितने नए रोजगार पैदा किए हैं?'

'बिहार से लोगों का पलायन क्यों हुआ'

'बिहार से लोगों का पलायन क्यों हुआ'

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि बिहार से लोगों का पलायन क्यों हुआ और ये क्यों बढ़ता जा रहा है? मैं ये भी जानना चाहता हूं कि कोटा में फंसे छात्रों और अन्य प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान बिहार आने से क्यों रोका गया? मेरा सवाल है कि सृजन घोटाले के आरोपियों को सीबीआई ने अभी तक क्यों नहीं छुआ है?'

ये भी पढ़ें- '8-9 बच्चे' वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- हमारे बहाने पीएम को निशाना बना रहे हैं नीतीशये भी पढ़ें- '8-9 बच्चे' वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- हमारे बहाने पीएम को निशाना बना रहे हैं नीतीश

Comments
English summary
Bihar Assembly Elections 2020: Just Before PM Modi Rally Tejashwi Yadav Asked 11 Questions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X