क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

और तेज हुई LJP-JDU की जंग, चिराग बोले- नीतीश को दिया एक भी वोट पूरे बिहार का भविष्य बिगाड़ेगा

चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बड़ा हमला बोला है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जेडीयू और एलजेपी में जुबानी घमासान लगातार जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में खुलकर उतरे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि जेडीयू को दिया गया एक भी वोट पूरे बिहार का भविष्य बर्बाद कर सकता है। चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वो दोबारा सत्ता में आए तो राज्य के अगले पांच साल कैसे होंगे। उन्होंने कहा कि आज बिहार की जो हालत है, उससे निकलने के लिए प्रदेश की जनता को तत्काल उपाय करने होंगे।

'पिछले पांच साल के काम क्यों नहीं बता रहे नीतीश'

'पिछले पांच साल के काम क्यों नहीं बता रहे नीतीश'

चिराग पासवान ने कहा, 'कोई भी विधायक, मंत्री या खुद सीएम नीतीश कुमार वोट मांगने आएं तो पूछना चाहिए कि पिछले 5 साल में क्या किया है। नीतीश कुमार से पूछिए कि सात निश्चय में कौन कौन से वादे पूरे किए गए। पिछले पांच साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है। बिहार की जनता को जान-बुझकर पिछले पांच साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है। सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले पांच साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किए। पिछले पांच साल में बिहार में अफसरों का राज रहा है। सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ।'

भाजपा नेताओं के हमले पर क्या बोले चिराग

भाजपा नेताओं के हमले पर क्या बोले चिराग

इससे पहले रविवार को चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा के नेता सीएम नीतीश कुमार के दबाव में आकर उनके ऊपर हमले बोल रहे हैं। दरअसल चिराग का यह बयान उस वक्त आया, जब हाल ही में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि चिराग पासवान किसी भ्रम में ना रहें और एनडीए की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। भूपेंद्र यादव ने यह भी कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी बिहार में उनके गठबंधन का हिस्सा नहीं है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बिहार में एनडीए केवल चार दलों का गठबंधन है और एलजेपी उनके साथ अब नहीं है।

'प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान हमेशा मेरे दिल में रहेगा'

'प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान हमेशा मेरे दिल में रहेगा'

चिराग पासवान ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता अपना गठबंधन धर्म निभाने के लिए एलजेपी के ऊपर हमला बोल सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके दिल में हमेशा सम्मान रहेगा। चिराग पासवान ने कहा, 'अमित शाह सही कह रहे हैं। हमने बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर अकेले उतरने का फैसला खुद लिया है, लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि व्यक्तिगत संबंध भी तोड़ लिए जाएं। जिस समय दिल्ली में मेरे पिताजी रामविलास पासवान का इलाज चल रहा था, उस कठिन वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे परिवार के साथ खड़े हुए।'

ये भी पढ़ें- रैली से ठीक पहले JDU प्रत्याशी सुशुमलता ने दिया बेटी को जन्म, नीतीश ने मंच से ही दिया आशीर्वादये भी पढ़ें- रैली से ठीक पहले JDU प्रत्याशी सुशुमलता ने दिया बेटी को जन्म, नीतीश ने मंच से ही दिया आशीर्वाद

Comments
English summary
Bihar Assembly Elections 2020 Chirag Paswan Targets Nitish Kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X