क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार: भागलपुर में केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, बोले- नोटबंदी और GST, पीएम मोदी की दो कुल्हाड़ी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। त्योहारी सीजन में मतदान को लेकर बिहार राजनीतिक पार्टियों की रैलियों से गूंज रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार से अपनी राजनीतिक करियर में आए ब्रेक को पटरी पर लाने में लगे गुए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने शुक्रवार को बिहार में एक के बाद एक दो रैलियों को संबोधित किया। नवादा में तेजस्वी यादव के साथ एक साझा चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद अब राहुल गांधी भागलपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

Recommended Video

Bihar Assembly Elections 2020: Rahul Gandhi का बेरोजगारी, कृषि कानून और GST पर तंज | वनइंडिया हिंदी
Bihar assembly elections 2020 Bhagalpur Rahul Gandhi PM Modi demonetisation and GST

7-8 साल से क्या कर रहे थे, तब नौकरी क्यों नहीं दी
भागलपुर में बोलते हुए राहुल गांधी ने क्रेंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत 22 दिनों के भीतर कोरोना से मुक्त होगा। मैं फरवरी से कह रहा था कि भारत के गरीब, मजदूर और किसानों को कोरोना के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान होगा, लेकिन मेरा उपहास उड़ाया गया।' राहुल ने आगे कहा, 'PM मोदी ने आप पर दो कुल्हाड़ी मारी-पहली नोटबंदी और दूसरी GST और अब कहते हैं कि हम 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे..पिछले 7-8 साल से आप क्या कर रहे थे, पिछले 6 महीने में आपने क्या किया, उसे पहले आपने क्या किया। चुनाव आया तो 19 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

अंबानी और अदानी के आगे सिर झुकाते हैं मोदी: राहुल गांधी
अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा, 'बिहारियों से झूठ मत बोलो मोदी जी। क्या आपने बिहारियों को नौकरी दी? पिछले चुनाव में पीएम ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, किसी को आज तक नौकरी नहीं मिली। सार्वजनिक रूप से वे कहते हैं कि मैं सेना, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को अपना सिर झुकाता हूं। लेकिन वह सिर्फ अंबानी और अदानी के घर ही पहुंचते हैं।' कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'मैं कोरोना की महामारी के दौरान मजदूरों से मिला, उन्होंने मुझे कहा कि अगर पीएम ने उन्हें 2 दिन दिए होते तो वे आसानी से घर पहुंच जाते। उन्हें समझ नहीं आया कि पीएम ने उन्हें एक दिन भी क्यों नहीं दिया।'

पीएम लाखों को बेरोजगार करने जा रहे हैं: राहुल
राहुल ने आगे कहा, बिहार के मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए बिना-खाने पानी के हजारों किमी चले। क्या पीएम ने आपकी मदद की? क्या उन्होंने कहा कि वो सोच नहीं पाए और गलती की? क्या उन्होंने कहा कि उन्होंने गलती की। क्या उन्होंने लोगों को घर जाने के लिए बस ट्रक, ट्रेन आदि का इंतजाम किया। इस दौरान राहुल गांधी ने हाल ही में संसद से पास हुए कृषि कानूनों को लेकर भी मोदी सरकार की नीति पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने किसानों पर हमला करने के लिए 3 नए फार्म कानून बनाए हैं। उन्होंने बिहार में मंडियों और MSP को समाप्त किया, अब वे इसे पूरे देश में कर रहे हैं। पीएम लाखों को बेरोजगार करने जा रहे हैं। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, केवल झूठ बोलते हैं।'

Comments
English summary
Bihar assembly elections 2020 Bhagalpur Rahul Gandhi PM Modi demonetisation and GST
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X