क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ऐश्वर्या ने मुझे जान से मारने की धमकी दी': सास राबड़ी देवी ने काउंटर केस में लगाए गंभीर आरोप

Google Oneindia News

Recommended Video

Rabri Devi ने बहू Aishwarya Rai के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत,लगाए संगीन आरोप | वनइंडिया हिंदी

पटना। एक बार फिर से राजद प्रमुख लालू यादव के घर का झगड़ा सु्र्खियों में आ गया है क्योंकि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपने पति, अपनी सास राबड़ी देवी और अपनी ननद मीसा भारती पर एफआईआर दर्ज कराई थी, पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी के आवास के बाहर रविवार को देर शाम ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि राबड़ी देवी ने अपनी महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उनका बाल खींचा और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

ऐश्वर्या से मुझे जान का खतरा: राबड़ी देवी

ऐश्वर्या से मुझे जान का खतरा: राबड़ी देवी

जिसके बाद अब तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी ने महिला थाने में बहू ऐश्वर्या के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें राबड़ी देवी ने कहा है कि ऐश्वर्या ने 15 दिसम्बर की शाम उन पर जानलेवा हमला किया,वह रविवार की शाम आवास परिसर में बैठी हुई थी, तभी ऐश्वर्या ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और किसी तरह वहां से भागी, जब जाकर उनकी जान बच पाई।

ऐश्वर्या गाली देने लगी: राबड़ी देवी

ऐश्वर्या गाली देने लगी: राबड़ी देवी

सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया। इस पर ऐश्वर्या गाली देने लगी और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती रही। नौ अक्टूबर को जब वह अपने कक्ष में आराम कर रही थी तभी दरवाजे पर जोर से लात मारकर ऐश्वर्या ने कूड़ा फेंक दिया। बहू बार-बार प्रताड़ित कर रही है। उधर, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि राबड़ी देवी की ओर से मिले आवेदन की जांच की जा रही है।

राबड़ी ने मुझे मारा: ऐश्वर्या राय

राबड़ी ने मुझे मारा: ऐश्वर्या राय

जबकि ऐश्वर्या का कहना है कि मेरे-माता पिता के खिलाफ पटना के बीएन कालेज में आपत्तिजनक पोस्टर लगे थे, जिसके बारे में जब मुझे पता चला तो मैंने अपनी सास से इस बारे में जानकारी मांगी तो राबड़ी देवी भड़क गईं और उन्होंने अपनी महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मिलकर मेरा बाल खींचकर मेरे साथ मारपीट की और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया गया। मोबाइल में इस घटना को लेकर साक्ष्य थे। मेरा सारा सामान रखकर सुरक्षाकर्मियों की मदद से मुझे घसीटते हुए अपने घर से बाहर निकाल दिया गया।

पूरे मामले की जानकारी उनके देवर तेजस्वी प्रसाद यादव को है: ऐश्वर्या

पूरे मामले की जानकारी उनके देवर तेजस्वी प्रसाद यादव को है: ऐश्वर्या

ऐश्‍वर्या ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले की जानकारी उनके देवर तेजस्वी प्रसाद यादव को है लेकिन वह भी कुछ नहीं करते। ऐश्वर्या ने राबड़ी पर उन्हें भोजन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी सितंबर महीने में भारी बारिश के दौरान भी मुझे घर से निकाल दिया था लेकिन अदालत के हस्तक्षेप के बाद वह अपने घर में वापस लौट पाई थीं। गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब ऐश्वर्या ने अपने ससुराल वालों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

Comments
English summary
Rabri Devi hit back with a counter complaint Monday morning with the Sachivalya police station alleging that Aishwarya was harassing her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X