Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में डरावनी ताकत की गिरफ्त में आईं राखी सावंत ! उनसे डरे घर वाले, देखें Video
Bigg Boss 14: बॉलीवुड की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन राखी सावंत की बिग बॉस 14 में कुछ दिन पहले एंट्री हो चुकी है। उनके पहुंचते ही बिग बॉस में नया ड्रामें का तड़का लग गया है। वो दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रही हैं। राखी सावंत के बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद पूरे घर में नया माहौल नजर आ रहा है। चैलेंजर के रूप में एंट्री करने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अर्शी खान (Arshi Khan) भी बेहतर खेल रही हैं। वहीं अब बिग बॉस मेकर्स कलर्स चैलन ने राखी सावंत का एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो काफी डरावने अवतार में दिख रही हैं। उनकी इस भयानक रूप को देखकर बिग बॉस के घर वालों की हवा टाइट हो गई।

बिग बॉस के घर में डरावनी ताकत की गिरफ्त में आईं राखी सावंत !
बिग बॉस में डरवाने रूप में आईं राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राखी का ये वीडियो बिग बॉस के वॉशरूम एरिया का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डरावने बाल के साथ वो शीशे के सामने खड़ी होकर मंत्र पढ़ती नजर आ रही है। अचानक उन्हें देख कर घर वालों को लगता है कि राखी के अंदर डरावनी ताकत एंट्री कर चुकी है। राखी मंत्र जब पढ़ती हैं तो अचानक उनकी डरावनी दिख रही आंखों से आंसू बहने लगता है।
फिल्म के ऐक्शन सीन में चिरंजीवी ने सोनू सूद को पीटने से किया इनकार, बोले लोग मुझे कोसेंगे

आने वाले एपिसोड में दिखाई देगा राखी सावंत का ये डरावना रूप
वॉशरूम में मौजूद जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) राखी सावंत की हरकतों को बहुत ध्यान से नोटिस कर रही हैं, लेकिन डर के कारण उनकी हालत खराब हो जाती है। लड़कियां ही नहीं राखी सावंत के इस रूप को देखकर मेल कन्टस्टेंट भी काफी डर जाते हैं। राखी सांवत का ये डरावना रूप में 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के अपकमिंग एपिसोड में दिखाई देगा! वीडियो को कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। कलर्स चैनल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं।
अमिताभ बच्चन से शख्स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

राखी सावंत के पति रितेश ने खोला शादी का राज
बता दें बिग बॉस की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने राखी सावंत को इस शो में एंट्री दी है। राखी सावंत ने जब से इस शो में एंट्री ली है तब से उनसे सदस्य उनकी रहस्यमय शादी के बारे में पूछ रहे हैं। वहीं राखी सावंत के हसबेंड बिजनेसमैन रितेश जो अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं उन्होंने मीडिया में खुलासा किया है कि वो ही उनके पति हैं और उन्होंने ही राखी से ये शादी छिपाने के लिए कहा था। इस साक्षात्कार में रितेश ने ये भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इतने दिन तक अपनी शादी छिपाए रखा।
राखी सावंत के पति रितेश ने खोला रहस्यमय शादी का राज, बताई अब तक सामने न आने की मजबूरी