क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के जीतने पर चैनल की महिला कर्मचारी ने किया बड़ा खुलासा, छोड़ी नौकरी

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के जीतने पर चैनल की महिला कर्मचारी ने किया बड़ा खुलासा, छोड़ी नौकरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कलर्स चैनल के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 को उसका विनर मिल गया है। सिद्धार्थ शुक्ला सीजन 13 के विजेता बन चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आसिम रियाज रहे, जो ट्रॉफी के इतने नजदीक आने के बाद जीत से एक कदम पीछे रहे गए। Bigg Boss के होस्ट सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को सीजन 13 का विनर घोषित किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने से ज्यादा उनकी ओलचना करने वालों के ट्वीट्स आने लगे। आम लोग से लेकर कई सेलेब्रिटीज ने भी सिद्धार्थ के शो जीतने पर नराजगी जताई और कहा कि वो शो के विनर बनने के लायक नहीं है। वहीं कलर्स चैनल से जुड़ी एक महिला कर्मचारी ने इसे लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला एप्लॉय ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत को Fixed करार दिया है।

<strong>सिद्धार्थ शुक्ला बने Bigg Boss 13 के विनर तो भड़के सितारे, कहा-'वो जीतने के लायक नहीं', लोगों ने बताया Fixed</strong>सिद्धार्थ शुक्ला बने Bigg Boss 13 के विनर तो भड़के सितारे, कहा-'वो जीतने के लायक नहीं', लोगों ने बताया Fixed

सिद्धार्थ को बिग बॉस जीतने पर चैनल के एंप्लॉय का खुलासा

सिद्धार्थ को बिग बॉस जीतने पर चैनल के एंप्लॉय का खुलासा

सिद्धार्थ के बिग बॉस 13 का विनर चुने जाने के बाद दर्शकों में बी निराशा है। सिद्धार्थ के शो जीतते ही ट्वीटर पर उनके समर्थन में कम और विरोध में ज्यादा ट्वीट्स आने लगे, शो के मेकर्स पर भी कई तरीके के सवाल खड़े हो रहे हैं। ट्विटर पर सिद्धार्थ के शो जीतने पर नाराजगी जताई जा रही है। बिग बॉस के मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप तक लग रहा है।ट्विटर पर सिद्धार्थ के खिलाफ और आसिम के समर्थन में मुहिम शुरू हो गई है। #FixedWinnerSidharth, #boycottcolorstv, #biasedbiggboss जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। वहीं चैनल की एक महिला कर्मचारी ने भी सिद्धार्थ की जीत को लेकरर बड़ा खुलासा करते हुए ट्वीट किया है।

 पहले से Fixed था विनर

पहले से Fixed था विनर


चैनल की एक महिला एंप्लॉई ने ट्वीट कर सिद्धार्थ की जीत को फिक्स्ड जीत करार दिया और कहा कि वो चैनल के इस रवैये से हैरान और दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वो वे चैनल में जॉब छोड़ रही हैं। महिला कर्मचारी ने लिखा कि कलर्स चैनल के क्रिएट‍िव डिपार्टमेंट के साथ काम कर बहुत अच्छा लगा, लेकिन एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर मैं और नहीं गिरना चाहती। महिला कर्मचारी ने लिखा कि कम वोट मिलने के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाना चाहता है। इसलिए मैं ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं और नौकरी छोड़ने का फैसला कर रही हूं।

 प्रियंका की बहन ने किया सपोर्ट

प्रियंका की बहन ने किया सपोर्ट


महिला कर्मचारी द्वारा सिद्धार्थ को फिक्स्ड विनर बताने पर प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने भी उसे सपोर्ट किया है। मीरा चोपड़ा प्रियंका की चचेरी बहन है। मीरा ने ट्वीट कर महिला कर्मचारी का साथ दिया और लिखा कि भीतरी सूत्रों के जरिए हमें यह बात बहुत पहले से पता थी, लेकिन जो आपने किया है उसपर हमें गर्व है। मीरा ने शो के बाकी प्रतियोगी को इतने दिनों तक भीतर रखे जाने को गलत ठहराया है। महिला कर्मचारी ने शो को स्क्र‍िप्टेड शो बताया और लिखा कि सिद्धार्थ शुक्ला पहले से फिक्स्ड विनर हैं, क्योंकि बिग बॉस की क्रिएट‍िव और प्रोग्रामिंग हेड सिद्धार्थ की एक्स गर्लफ्रेंड है।

<strong>कौन हैं BIGG BOSS 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला,ड्रग्स की लत वजह से झेला बुरा दौर, जीत के बाद शेयर किया खास Video</strong>कौन हैं BIGG BOSS 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला,ड्रग्स की लत वजह से झेला बुरा दौर, जीत के बाद शेयर किया खास Video

Comments
English summary
Bigg Boss 13 winner Controversy: Colors Channel employees slam Bigg Boss team for fixing Siddharth Shukla as Winner, Quit Jobs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X