क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या इन 'सीन' की वजह से Bigg Boss 13 को बंद कराने पर तुले हैं लोग, जानिए पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू हो चुका है। हालांकि, इस बार शो की शुरुआत में ही कई ऐसे सीन सामने आए, जिसके बाद इस शो को बंद करने की मांग शुरू हो गई। हालात ये हो गए कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस शो के कंटेंट को लेकर यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। स्थिति ये हो गई कि #Boycott_BigBoss और #UnsubscribeColoursTV जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे। कई यूजर्स ने कहा कि बिग बॉस के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। आखिर शो में ऐसा कौन सा सीन दिखाया गया जिसकी वजह से इस शो को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

शुरुआत के साथ ही विवादों में आया बिग बॉस 13

शुरुआत के साथ ही विवादों में आया बिग बॉस 13

रियलिटी शो Bigg Boss के 13वें सीजन में मेकर्स ने इसे और लोकप्रिय बनाने के लिए कई जरूरी बदलाव किए हैं। ऐसा करने के पीछे मुख्य वजह शो की टीआरपी बढ़ाना था, हालांकि शो में किए गए नए बदलाव ही मेकर्स के गले की फांस बनते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस बिग बॉस 13 में सबसे अहम बदलाव जो किया गया है वो है महिला कंटेस्टेंट के साथ पुरुषों का भी बेड शेयर करना। इस सीजन में अहम बदलाव करते हुए कॉमनर्स को नहीं रखा गया बल्कि सिर्फ सिलिब्रिटिज ही शो में नजर आएंगे। इस दौरान शो में आई गर्ल्स कंटेस्टेंट को ब्वॉयज कंटेस्टेंट के साथ बेड शेयर करना है। बस इसी थीम को लेकर यूजर्स ने शो के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है और शो को बंद कराने की मांग की जा रही है।

ट्रे़ंडिंग में आए #Boycott_BigBoss और #UnsubscribeColoursTV

ट्रे़ंडिंग में आए #Boycott_BigBoss और #UnsubscribeColoursTV

जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर को 'बिग बॉस 13' के खिलाफ ट्विटर पर यूजर्स ने विरोध के सुर उठाए, इसी के साथ कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला शो बता दिया। साथ ही #Boycott_BigBoss और #UnsubscribeColoursTV जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इन दोनों ही हैशटैग पर यूजर्स ने बिग बॉस-13 में अश्लीलता परोसे जाने पर नाराजगी जताते हुए शो का विरोध किया। इस शो के खिलाफ बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी आवाज बुलंद की है।

बीजेपी नेता सत्यदेव पचौरी ने भी शो पर उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यदेव पचौरी ने ट्वीट में लिखा, 'एक समय था जब रामायण, महाभारत चाणाक्य, #महाराणा प्रताप जैसे सीरियल दिखाए जाते थे, और आज #बिग बॉस, #रोडीज या सास बहू के झगड़े दिखाकर देश की युवा जनरेशन की #मानसिकता को सड़ाया जा रहा है! हमारे देश के कुछ मीडिया वाले घटिया प्रोग्रामों को #TRP देने का काम करते हैं! #जेहाद_फैलाता_bigboss'

'बिग बॉस नहीं है ये, अय्याशी का अड्डा बना रहे हैं'

सत्यदेव पचौरी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'बिग बॉस नहीं है ये, अय्याशी का अड्डा बना रहे हैं, ऐसे शो का पूर्ण रूप से विरोध और इसे बंद करना चाहिए। खैर मैंने आज तक इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है बस ऐसे ही जानकारी मिलती है ऐसे प्रोगामों को देख कर समाज में गंदगी फैल रही है इस पर तुरंत बैन लगना चाहिए✍🏻#UnsubscribeColoursTV'

यूजर्स ने शो पर उठाए सवाल, बताया- भारतीय संस्कृति के लिए खतरा

एक यूजर ने लिखा, 'सलमानजी फ़िल्मी पर्दे पर देशभक्त का रोल करने वाला,bigboss में इतना गिर गया की "पैसे" के लिए ये ग़लत देख कर आँखें बंद किए हो या आप परोक्ष रूप से "पैसों" की लालच में लड़कियों से ये सब करते,लवजेहाद को बढ़ा रहे हो?आप भी किसी को बहन मानते हो ना?#जेहादी_बिगबॉस #UnsubscribeColoursTV'। बिग बॉस 13 के खिलाफ और भी कई ट्वीट्स किए गए जिनमें इस शो के खिलाफ कैंपेन चलाने की बात कही गई है। ट्वीट में कहा गया कि ये शो भारतीय संस्कृति के लिए खतरा है।

ब्राह्मण महासभा ने भी जताई आपत्ति

ब्राह्मण महासभा ने भी जताई आपत्ति

वहीं बिग बॉस की थीम को लेकर ब्राह्मण महासभा ने आपत्ति जाहिर की है। दरअसल, इस शो में हर कंटेस्टेंट को एक पार्टनर दिया गया है। ये पार्टनर लड़का भी हो सकता है और लड़की भी, ये रात में बिस्तर भी शेयर कर सकते हैं। इसी को लेकर गाजियाबाद में ब्राह्मण महासभा ने शो के होस्ट और अभिनेता सलमान खान पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। ब्राह्मण महासभा की ओर से कहा गया कि जिस तरह से बिग बॉस के इस सीजन में अश्लीलता दिखाई जा रही है, उसकी वजह से समाज दूषित हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:- बिग बॉस में कोएना ने खोला राज- तुर्की के शख्स से लगा बैठी थीं दिल, वो बाथरूम में बंदकर करता था अजीब फरमाइशें

Comments
English summary
Bigg Boss 13 salman khan Show Controversy Boycott BigBoss trends in twitter how user reacts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X